Lucknow: अस्पताल के अंदर Birthday, एक दूसरे के चेहरे पर लगाया केक, फिर चली बेल्ट...जांच के आदेश  

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां अस्पताल परिसर में कुछ युवक जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुड़दंग कर रहे हैं. इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
सिविल अस्पताल में बर्थडे के नाम पर हुड़दंग (फोटो- ग्रैब वायरल वीडियो) सिविल अस्पताल में बर्थडे के नाम पर हुड़दंग (फोटो- ग्रैब वायरल वीडियो)

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ ,
  • 08 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

Lucknow News: लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के अंदर बवाल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें कुछ युवक अस्पताल परिसर के अंदर हुड़दंग कर रहे हैं. 

जानकारी के मुताबिक अस्पताल के कमरा नंबर 24 के बाहर देर रात अस्पताल के डॉक्टर, गार्ड और अन्य कर्मचारियों ने मिलकर किसी साथी का जन्मदिन मनाया. फिर एक दूसरे के चेहरे पर केक लगाया गया और हंसी मजाक में बेल्ट बाजी की.

Advertisement

बताया यह भी जा रहा है कि इस दौरान शोर शराबे से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पूरे मामले पर सिविल अस्पताल के निदेशक डॉक्टर आनंद ओझा का कहना है कि वीडियो की जानकारी मिली है. यह पता किया जा रहा है कि वीडियो कब का है. वीडियो में नजर आ रहे लोगों की पहचान कराई जा रही है. इस घटना में शामिल लोगों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. अस्पताल परिसर के अंदर इस तरह के किसी भी अराजकता को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा. 

सिविल अस्पताल में हुई जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुड़दंग


 
इस मामले पर सूबे के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक का कहना है कि अस्पताल की गरिमा को धूमिल करने का प्रयास किया गया. इस घटना से अस्पताल में भर्ती मरीजों को काफी दिक्कत हुई होगी. उन्होंने वीडियो का संज्ञान लेते हुए अस्पताल के डायरेक्टर और लखनऊ मंडल के हेल्थ एडिशनल डायरेक्टर से मामले में रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक संयुक्त जांच समिति गठित की गई है. जिसमें सिविल अस्पताल के डायरेक्टर और हेल्थ एडिशनल डायरेक्टर लखनऊ मंडल जांच करेंगे और दो दिनों के अंदर दोषियों के खिलाफ सख्त  कार्रवाई करते हुए अपनी रिपोर्ट देंगे.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement