काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत परिवार ने सड़क पर की आरती, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा टूटी

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक और महंत परिवार के वरिष्ठ सदस्य शशि भूषण त्रिपाठी ने बताया कि उनका परिवार काशी विश्वनाथ की सप्त ऋषि आरती हजारों वर्षों से करता आ रहा है, लेकिन गुरुवार को सप्त ऋषि आरती के लिए जाते वक्त उनको मंदिर प्रशासन ने यह कहते हुए रोक दिया कि आप मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकते, क्योंकि आपने कैलाश मंदिर के मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत की है.

Advertisement
सड़क पर हुई सप्त ऋषि आरती सड़क पर हुई सप्त ऋषि आरती

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 08 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

  • मंदिर प्रशासन ने महंत परिवार को मंदिर में प्रवेश करने से रोका
  • मंदिर के अंदर वेतन भोगी पुजारियों से संपन्न कराई गई आरती

काशी विश्वनाथ मंदिर की सैकड़ों साल पुरानी एक परंपरा टूट गई. काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत परिवार के पुजारियों ने मंदिर में प्रवेश करने से रोके जाने से नाराज होकर बीच सड़क पर ही सप्त ऋषि आरती कर दी. महंत परिवार के पुजारियों ने आरती के दौरान बाबा काशी विश्वनाथ का पार्थिव शिवलिंग बनाकर बाकायदा जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सप्त ऋषि आरती को बीच सड़क पर संपन्न किया.

Advertisement

अब तक सैकड़ों साल पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए बाबा विश्वनाथ की सप्त ऋषि आरती महंत परिवार के सदस्यों द्वारा ही कराई जाती रही है, लेकिन यह परंपरा उस वक्त टूट गई, जब काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने आरती करने जा रहे महंत परिवार के पुजारियों को रास्ते में ही रोक दिया और मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया.

इससे नाराज होकर महंत परिवार के पुजारियों ने काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 पर एकजुट होकर सबसे पहले फूल माला से बाबा काशी विश्वनाथ का पार्थिव शिवलिंग बनाया. फिर वैदिक मंत्रोचार के बीच शिवलिंग पर जलाभिषेक और दूग्धाभिषेक करते हुए सप्त ऋषि आरती पूरी की.

काशी विश्वनाथ मंदिर के पुरातात्विक सर्वेक्षण की मांग, जनवरी में मामले की सुनवाई

इस मौके पर मौजूद काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक और महंत परिवार के वरिष्ठ सदस्य शशि भूषण त्रिपाठी ने बताया कि उनका परिवार काशी विश्वनाथ की सप्त ऋषि आरती हजारों वर्षों से करता आ रहा है, लेकिन गुरुवार को सप्त ऋषि आरती के लिए जाते वक्त उनको मंदिर प्रशासन ने यह कहते हुए रोक दिया कि आप मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकते, क्योंकि आपने कैलाश मंदिर के मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत की है.

Advertisement

इसे भी पढ़ेंः काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में हादसा, मलबे में दबकर बाबा का सिंहासन क्षतिग्रस्त

उन्होंने यह भी कहा कि उनके महंत परिवार के कैलाश मंदिर में कॉरिडोर के काम के दौरान न केवल क्षति पहुंचाई गई थी, बल्कि मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचा गया था. काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के विस्तारीकरण के लिए केवल मकान का ही कुछ हिस्सा देने की बात हुई थी, न कि कैलाश मंदिर को. लेकिन कैलाश मंदिर को क्षति पहुंचाई गई, जिसकी शिकायत उन्होंने मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से की थी और एसएसपी साहब को भी फोन करके पूरे मामले की जानकारी दी थी.

इसके बाद वो गुरुवार को पुरानी परंपरा को निभाते हुए रोज की तरह 14 पुजारी सप्त ऋषि आरती में जा रहे थे, लेकिन उनको रोककर मंदिर के अंदर वेतन भोगी पुजारियों से आरती संपन्न करा ली गई. सप्त ऋषि आरती महंत परिवार के पुजारियों से कराने की परंपरा प्राचीन है. उन्होंने आगे बताया कि अगर जब तक उनको ऐसे रोका जाएगा, तब तक वो सड़क पर सप्त ऋषि आरती करते रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement