वाराणसी: मानसिक अस्पताल में एक हफ्ते में पांचवें मरीज ने तोड़ा दम, मचा हड़कंप

Varanasi News: यूपी के वाराणसी में मानसिक अस्पताल में एक सप्ताह में पांचवें मरीज की मौत हो गई. इसके बाद हड़कंप मच गया है. जिलाधिकारी ने खुद अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी. अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी.

aajtak.in

  • वाराणसी,
  • 16 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • मामले की जांच के बाद ही साफ होगी स्थिति
  • मानसिक अस्पताल पहुंचे डीएम ने लिया जायजा

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी पांडेयपुर स्थित मानसिक चिकित्सालय में एक हफ्ते के अंदर पांच मौतें होने से अफरा-तफरी मच गई. 35 वर्षीय मानसिक रोगी पिंकी टंडन की बुधवार सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई.

अस्पताल रिकॉर्ड के अनुसार, 2 जून को सीजीएम बाराबंकी के आदेश पर पिंकी को वाराणासी में भर्ती किया गया था. पिंकी मंगलवार तक ठीक थी, लेकिन उसके बाद रात में उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. हालांकि, पिछली चार मौतों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आते ही मौतों की स्थिति साफ हो जाएगी.

Advertisement

वहीं बांदा का कैदी 26 वर्षीय राहुल, बस्ती से आया 34 वर्षीय दिलीप, 34 वर्षीय श्रेया निवासी सारनाथ की मंगलवार सुबह मौत हो गई. उसी के कुछ देर बाद दोपहर में आजमगढ़ से आए 50 वर्षीय मानसिक रोगी की भी मौत हो गई थी. इन मौतों के बाद वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सीएमओ और एडीएम प्रोटोकॉल की टीम गठित करते हुए जांच करने के लिए भेजा था.

टीम ने मंगलवार की शाम घंटों तक परिसर की जांच की. इसके बाद जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को देने की बात कही थी. इस मामले के बाद बुधवार को एक हफ्ते के अंदर पांचवीं मौत होने से अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद खुद वाराणसी के जिलाधिकारी मेडिकल टीम के साथ पांडेयपुर स्थित मानसिक चिकित्सालय पहुंचे और अस्पताल में सुविधाओं और अन्य सभी चीजों की जांच की.

Advertisement

(रिपोर्टः ब्रजेश कुमार)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement