यूपीः वाराणसी में सपा के पूर्व विधायक ने दीवारों पर लिखवाया- खेला होई

टीएमसी के सफल स्लोगन 'खेला होबे' का भोजपुरी वर्जन 'खेला होई' वाराणसी की दीवारों पर दिखने लगा है. वाराणसी में यह प्रयोग शहर उत्तरी सीट से विधायक रहे अब्दुल समद अंसारी ने किया है.

Advertisement
सपा के पूर्व विधायक ने दीवार पर लिखवाया नारा सपा के पूर्व विधायक ने दीवार पर लिखवाया नारा

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • सपा के पूर्व विधायक ने दीवार पर लिखवाया नारा
  • कानपुर में भी लगे थे यूपी में खेला होई के पोस्टर

हिट कहानी या पटकथा से केवल फिल्मों की दुनिया में ही दूसरे फिल्म निर्माता या निर्देशक प्रेरित नहीं होते हैं बल्कि ऐसा राजनीति में भी होता है. पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के लिए एक तरह से सफलता का मंत्र साबित हुए 'खेला होबे' के भोजपुरी वर्जन का यूपी में उपयोग शुरू हो गया है. यूपी में समाजवादी पार्टी ने 'खेला होई' का नारा दे दिया है.

Advertisement

कानपुर में पोस्टर लगाए जाने के बाद अब इस नारे ने पूर्वांचल में भी दस्तक दे दी है. 2022 के विधानसभा चुनाव में अभी काफी समय बचा है लेकिन समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक रह चुके एक नेता ने इस नारे का उपयोग शुरू कर दिया है. टीएमसी के सफल स्लोगन 'खेला होबे' का भोजपुरी वर्जन 'खेला होई' वाराणसी की दीवारों पर दिखने लगा है.

शहर उत्तरी सीट से विधायक रहे हैं अब्दुल समद अंसारी

वाराणसी में यह प्रयोग शहर उत्तरी सीट से विधायक रहे अब्दुल समद अंसारी ने किया है. अंसारी ने अपने मकबूल आलम इलाके में मकान की दीवारों पर 'खेला होई' का स्लोगन पेंट करा दिया है. पूरा स्लोगन है "उम्मीद की साइकिल-2022 में खेला होई". इस बारे में सपा के पूर्व विधायक अब्दुल समद बताते हैं कि खेला होबे का नारा पूरे भारत में प्रसिद्ध है और यह बंगाल में प्रमाणित भी हो चुका है.

Advertisement

सपा के पूर्व विधायक ने कहा कि इसको जनता पसंद कर रही है. भाजपा सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है. महंगाई, इलाज, दवा, कोरोना, गरीब, मजलूम, किसान, जवान और नौजवानों के साथ ज्यादती हुई है. उन्होंने सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया और कहा कि इसीलिए ये स्लोगन लिखवाए गए हैं. साल 2022 के चुनाव में जीत हासिल कर सपा यूपी में सरकार बनाने जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement