यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, ट्रक में घुसी बोलेरो, 5 की मौत

Yamuna Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गुरुवार सुबह एक हादसे में 5 लोगों ने जान गंवा दी. हादसे में 2 लोग घायल हुए, जिनका इलाज चल रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मौतों पर शोक व्यक्त किया है.

Advertisement
यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो का आगला हिस्सा तबाह हो गया. यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो का आगला हिस्सा तबाह हो गया.

अरविंद ओझा

  • ,
  • 12 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST
  • हादसे में जान गंवाने वालों में 4 महिलाएं शामिल
  • बोलेरो में सवार थे 7 लोग, 5 महाराष्ट्र और 2 कर्नाटक के निवासी

Yamuna Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गुरुवार सुबह हुए हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 4 महिलाएं शामिल हैं. दुर्घटना यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई, जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक गाड़ी में सवार लोग आगरा से नोएडा की तरफ जा रहे थे. दुर्घटना जेवर टोल प्लाजा से पहले 40 किलोमीटर माइलस्टोन के पास हुई है. हादसा सुबह 5 बजे के करीब होना बताया जा रहा है.  पुलिस के अनुसार बोलेरो गाड़ी ट्रक में पीछे से टकरा गई. गाड़ी में 7 लोग सवार थे, जिनमें से 5 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे में 2 शख्स घायल हुए, जिन्हें जेवर के कैलाश अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. 

Advertisement

हादसे में मृत 4 लोग महाराष्ट्र के पुणे के बारामती, जबकि एक महिला कर्नाटक के बेलगाम की रहने वाली थीं. दुर्घटना में चन्द्र कांत नारायण बुराड़े 68, स्वर्णा चन्द्रकान्त बुराड़े 59 (महिला), मालन विश्वनाथ कुंभार 68 (महिला), रंजना भरत पवार 60 (महिला), नुवंजन मुजावर 53 (महिला) शामिल हैं. इसमें नुवंजन हिरेकुडी बेलगाम कर्नाटक की रहने वाली थीं.

वहीं, घायलों महाराष्ट्र के सतारा निवासी में नारायण रामचन्द्र कोलेकर 40 और बेलगाम कर्नाटक निवासी सुनीता राजू गस्टे शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है. सीएम ने अधिकारियों को हादसे में घायल लोगों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement