UP: अब सड़कों पर नहीं होगी नमाज या आरती, पूरे राज्य में लागू होगा मॉडल

उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने कहा कि वह चाहते हैं कि सौहार्दपूर्णपूर्ण तरीके से सड़क पर होने वाली नमाज और आरती, दोनों को रोका जाए, ताकि आम लोगों को कोई असुविधा न हो.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह (फाइल फोटोः आज तक) उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह (फाइल फोटोः आज तक)

कुमार अभिषेक

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

उत्तर प्रदेश में अब सड़कों पर न तो नमाज पढ़ी जाएगी और न ही आरती की जा सकेगी. उत्तर प्रदेश पुलिस मेरठ और अलीगढ़ में सफल प्रयोग के बाद अब इस मॉडल को पूरे राज्य में लागू करेगी.

इस मुद्दे पर आज तक से खास बातचीत में उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने कहा कि वह चाहते हैं कि सौहार्दपूर्ण तरीके से सड़क पर होने वाली नमाज और आरती दोनों को रोका जाए, ताकि आम लोगों को कोई असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि सड़क पर नमाज नहीं होगी, इसकी शुरुआत हमने मेरठ से की और बाद में इसका प्रयोग अलीगढ़ में भी किया गया. यह प्रयोग सफल रहा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जब लोगों को जोड़कर कोई फैसला लिया जाता है तो उसका असर होता है. यही हुआ है. उन्होंने बकरीद और कांवड़ यात्रा के सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न होने का जिक्र करते हुए कहा कि हमने दोनों पक्षों को बुलाकर बात की और एक रास्ता निकाला. मुसलमानों ने कांवड़ियों के लिए आधा रास्ता छोड़ दिया तो कांवड़ियों ने भी डीजे का साउंड कम रखा.

डीजीपी ने कहा कि जब यह प्रयोग भी सफल रहा तो हमें लगा कि हम इसको पूरे प्रदेश में लागू कर सकते हैं. हो सकता है कि कुछ त्योहारों के दौरान यह पूरे तरीके से लागू न हो पाए, लेकिन आम दिनों में हम इसे लागू करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि जो भीड़ है, चाहे नमाज की हो या आरती की, वह दायरे से बाहर न जाए. ट्रैफिक में कोई रुकावट पैदा न हो. इसी के मद्देनजर हमने यह फैसला लिया है.

Advertisement

नमाज पर नहीं होगी रोक

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि नमाज पर कोई रोक नहीं होगी. मस्जिदों के बाहर सड़क पर जो लोग आ जाते हैं, हम चाहेंगे कि सकारात्मक तरीके से इस पर पहल हो और सड़क पर नमाज न हो. इस फैसले को लेकर जनता में नाराजगी की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि ईद के दौरान अलीगढ़ और मेरठ में यह प्रयोग बहुत सफल रहा. लोगों ने इसे सहर्ष स्वीकार किया.

हर धार्मिक रिवाज पर लागू हो

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने कहा कि यह केवल नमाज पर नहीं, बल्कि सभी धार्मिक रिवाजों पर लागू हो. वह चाहे आरती हो या फिर नमाज. यह कानूनी नियम बने. उन्होंने कहा कि बकरीद में हमने इंटेंसिव पुलिसिंग की. हमने स्पष्ट कर दिया था कि गाय और ऊंट नहीं काटे जाएंगे. इसका शत-प्रतिशत पालन हुआ. लोगों ने भी इसे माना. गौरतलब है कि कुछ शहरों में सड़कों पर नमाज का विरोध करते हुए कुछ संगठनों ने सड़कों पर आरती का आयोजन करने की शुरुआत कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement