यूपीः मदरसों में भी शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई, कोविड के चलते सरकार ने दी मंजूरी

उत्तर प्रदेश के मदरसों में भी ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी. कोरोना के चलते मदरसा शिक्षा परिषद ने सरकार से ऑनलाइन पढ़ाई की मंजूरी मांगी थी, जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया है. अब कामिल-फाजिल की पढ़ाई कर रहे छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

Advertisement
कोरोना के कारण बंद हैं मदरसे (प्रतीकात्मक तस्वीर) कोरोना के कारण बंद हैं मदरसे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 28 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST
  • बड़े छात्रों की ही होगी ऑनलाइन पढ़ाई
  • अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने दी मंजूरी

कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल-कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई ही हो रही है. इसी तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश के मदरसों में भी ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी. कोरोना के चलते यूपी मदरसा शिक्षा परिषद ने मदरसों में ऑनलाइन पढ़ाई कराने की मंजूरी मांगी थी, जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया है. इसके बाद अब बड़े छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

Advertisement

गुरुवार को यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बाकी दूसरे शिक्षा बोर्ड की तरह ही मदरसा शिक्षा परिषद के अधीन चल रहे मदरसों में ऑनलाइन पढ़ाई कराने की मंजूरी दे दी है. इसके बाद मदरसों में कामिल-फाजिल की पढ़ाई कर रहे छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो जाएंगी. 

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से सभी मदरसे बंद हैं. इस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इसलिए यूपी मदरसा शिक्षा परिषद ने सरकार से ऑनलाइन पढ़ाई कराने की मंजूरी मांगी थी. अब ऑनलाइन पढ़ाई की मंजूरी मिलने के बाद मदरसों में कोर्स पूरा हो सकेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement