Meerut News: मेरठ के कस्बा मवाना में नगर पालिका के बुलडोजर (Bulldozer) से कुचलकर एक युवती की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया. लोगों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका के बुलडोजर को एक नाबालिग चला रहा था, जिसके कारण यह हादसा हो गया. लोगों ने इसे नगर पालिका की लापरवाही बताया. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे मृतका के परिजन को समझाकर शव पोस्टमॉर्टम (Post-mortem) के लिए भेजा.
जानकारी के अनुसार, मेरठ के मवाना मोहल्ला मुन्नालाल के रहने वाले नसीम की बेटी रेशमा और उसकी 20 वर्षीय भतीजी मुस्कान बाजार में सामान खरीदने के लिए निकली थी. जैसे ही दोनों भैंसा रोड पर पहुंचीं तो विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे नगर पालिका के बुलडोजर ने मुस्कान को चपेट में लेकर कुचल दिया. इससे मुस्कान की मौके पर मौत हो गई. युवती की मौत की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. युवती के परिजन और इलाके के लोगों का आरोप है कि नगर पालिका के बुलडोजर को एक नाबालिग चला रहा था. यह हादसा नगर पालिका की लापरवाही की वजह से हुआ है.
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी पलटने से लगी आग, 2 की मौत
युवती की मौत के बाद भीड़ एकत्रित हो गई. नगर पालिका और थाने में हंगामे की स्थिति हो गई. नगर पालिका चेयरमैन अय्यूब ने मृतका मुस्कान के परिजनों को आर्थिक सहायता और सहयोग देने की बात कही. पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को शांत करवा शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि युवती के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. बुलडोजर को कब्जे में ले लिया है. मवाना के क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया बुलडोजर नगर पालिका का है. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है कि बुलडोजर किस कार्य से वहां गया था.
उस्मान चौधरी