UP Election: तीसरे और चौथे चरण के उम्मीदवारों पर दिल्ली में मंथन, योगी-केशव पहुंचे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को कासगंज, हथरस, फिरोजाबाद, एटा, मौनपुरी, फरुखाबाद, कनौज, इटावा, औरीया, कानपुर देहात, कानपुर शहर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललीतपुर जिले में वोटिंग होगी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST
  • 20 फरवरी को होगी तीसरे चरण की वोटिंग
  • 23 फरवरी को होगी चौथे चरण की वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के तीसरे और चौथे चरण के उम्मदीवारों की लिस्ट फाइनल करने के लिए बीजेपी का दिल्ली में मंथन शुरू हो गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं.

माना जा रहा है कि इस बैठक में कौन सी सीट से कौन से उम्मीदवार को उतारा जाए. यहां पार्टी की रणनीति क्या होगी इस पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद हैं. बता दें कि तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा. इस दौरान 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 

Advertisement

इन जिलों में होगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को कासगंज, हथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कनौज, इटावा, औरीया, कानपुर देहात, कानपुर शहर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललीतपुर जिले में वोटिंग होगी. वहीं, चौथे चरण में पीलीभीत, खीरी,सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा में 23 फरवरी को वोटिंग होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement