हंदवाड़ा के शहीदों के नाम पर उनके पैतृक गांव में सड़क बनाएगी यूपी सरकार

केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को ट्वीट करके कहा कि उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग द्वारा बलिदान देने वाले शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा और शहीद कांस्टेबल अश्वनी कुमार यादव के गांव तक सड़क बनवाई जाएगी.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दी जानकारी (फाइल फोटो) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दी जानकारी (फाइल फोटो)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 06 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

  • बुलंदशहर के रहने वाले थे शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा
  • गाजीपुर के निवासी थे शहीद कांस्टेबल अश्वनी कुमार

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में हुए एनकाउंटर में सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज सूद समेत सेना के पांच जवान शहीद हुए हैं. कर्नल आशुतोष शर्मा यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले थे जबकि अश्वनी कुमार यादव गाजीपुर के रहने वाले थे. देश के लिए अपनी प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के नाम से उत्तर प्रदेश सरकार उनके पैतृक गांव में सड़क का निर्माण कराएगी.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि देश की सीमा की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले बुलंदशहर के निवासी शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा और गाज़ीपुर के निवासी शहीद अश्वनी कुमार यादव के घर तक की सड़क बनाने का काम लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- शहीद कर्नल आशुतोष की पत्नी पल्लवी बोलीं- उस रात मुझे बताकर नहीं गए

केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को ट्वीट करके कहा कि उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग द्वारा बलिदान देने वाले शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा और शहीद कांस्टेबल अश्वनी कुमार यादव के गांव तक सड़क बनवाई जाएगी. उन सड़कों का नाम दोनों वीर जवानों के नाम पर रखा जाएगा. साथ ही वहां शहीद द्वार भी बनवाए जाएंगे. जिससे उनके बलिदान को सदैव याद रखा जाए.

Advertisement

डिप्टी सीएम ने कहा कि शहीद आशुतोष शर्मा के सम्मान में बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के गांव परवाना में गौरव द्वार का निर्माण कराया जाएगा और उनके गांव तक उनके नाम से सड़क निर्माण होगा. वहीं, शहीद कांस्टेबल अश्वनी कुमार यादव का गांव नोनहरा का चक दाऊद है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने शहीद अश्वनी यादव के घर तक सड़क निर्माण का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें- हंदवाड़ा में शहीद हुए कर्नल की अंतिम विदाई, पत्नी बोलीं- बलिदान पर अफसोस नहीं

कर्नल के परिवार को 50 लाख रुपये देगी योगी सरकार

यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले कर्नल आशुतोष शर्मा की शहादत को सलाम करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ उनके परिवार को 50 लाख रुपये और परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे ही अश्वनी कुमार यादव के परिवार को भी 50 लाख देने का ऐलान किया गया है.

बता दें कि आरआर की गार्ड्स रेजिमेंट से आने वाले कर्नल आशुतोष शर्मा लंबे समय से कश्‍मीर घाटी में तैनात थे. कर्नल आशुतोष शर्मा 21 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स के कमांडिंग ऑफिसर थे. आशुतोष शर्मा को काउंटर-टेररिज्‍म ऑपरेशंस का स्पेशलिस्ट कहा जाता था. शर्मा को बतौर कमांडिंग ऑफिसर सेना मेडल से भी सम्मानित किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement