उत्तर प्रदेश में कोरोना के रोजाना आने वाले मामलों में तेजी से कमी आई है और पिछले 24 घंटे में प्रदेश में संक्रमण के 2,402 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान प्रदेश में डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. हालांकि रिकवरी दर भी बढ़कर 95.7% हो गई है.
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने आज शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 2,402 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 8,145 लोग डिस्चार्ज भी हुए. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 52,244 तक आ गई है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही है तो रिकवरी दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रिकवरी रेट बढ़कर अब 95.7% तक पहुंच गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 159 लोगों की मृत्यु हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3,58,407 कोविड टेस्ट किए गए हैं.
इसे भी क्लिक करें --- राहुल पर बीजेपी का पलटवार, जावड़ेकर बोले- साल के अंत तक पूरा हो जाएगा वैक्सीनेशन
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 1,39,48,710 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. 34,06,590 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है. अब तक कुल मिलाकर 1,73,55,300 डोज लगाई जा जुकी है. उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेजों में ब्लैक फंगस का इलाज किया जा रहा है.
प्रदेश में कोरोना के मामलों में गिरावट की दर लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कल गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,278 नए मामले सामने आए थे. जबकि इस दौरान 6,995 मरीज ठीक भी हुए. हालांकि 188 मरीजों की मौत हो गई. गुरुवार तक प्रदेश में पॉजिटिव केस की संख्या 16,83,865 थी जिसमें 58,270 एक्टिव केस थे.
aajtak.in