उन्नाव रेप: कांग्रेस को सीबीआई जांच पर शक, बोली- कोर्ट से मिलेगा न्याय

उन्नाव रेप केस में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  सरकार की आलोचना की है. सुरजेवाला ने कहा कि योगी सरकार से उम्मीद नहीं है कि योगी सरकार पीड़िता के साथ न्याय करेगी.

Advertisement
रणदीप सिंह सुरजेवाला की फाइल फोटो (सोर्स-एएनआई) रणदीप सिंह सुरजेवाला की फाइल फोटो (सोर्स-एएनआई)

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

उन्नाव रेप केस में कांग्रेस ने एक बार फिर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उन्नाव कांड सिर्फ एक लड़की का मामला नहीं है. पीड़िता को कई बार धमकी मिली. इस मामले में योगी आदित्यनाथ सरकार दोषी नहीं है तो कौन है?

सुरजेवाला ने कहा कि आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर और गुंडों को सरकार का संरक्षण मिला. योगी सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं है. मुझे नहीं लगता सीबीआई सही जांच कर पाएगी. हमें उम्मीद है कि बीजेपी के संरक्षण वाले गुंडों से पीड़िता को कोर्ट ही न्याय दिलाएगी.

Advertisement

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि उन्नाव रेप मामले में योगी सरकार दोषी नहीं है तो फिर और कौन है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर जैसे गुंडों को संरक्षण किसने दिया है. योगी प्रशासन से उम्मीद नहीं है कि पीड़िता के साथ न्याय करेगा.

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि उन्नाव रेप मामले में योगी सरकार दोषी नहीं है तो फिर और कौन है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर जैसे गुंडों को संरक्षण किसने दिया है. योगी प्रशासन से उम्मीद नहीं है कि पीड़िता के साथ न्याय करेगा.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सीबीआई भी पूरी सही तरीके से जांच कर पाएगी इसमें संदेह है. बीजेपी के संरक्षण वाले गुंडों से कोर्ट न्याय दिलाएगी, ऐसी उम्मीद है. उन्नाव पीड़िता का मामला सिर्फ एक बेटी का मामला नहीं है.

Advertisement

गौरतलब है कि उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सुनवाई के दौरान कहा कि इस मामले के सारे केस उत्तर प्रदेश के बाहर ट्रांसफर होंगे. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच कर रही सीबीआई से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement