The Kashmir Files की सफलता के बीच ननिहाल पहुंचे विवेक, अखिलेश और ओवैसी को दिया जवाब

सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से लखीमपुर फाइल्स बनाने और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की ओर से गोधरा फाइल्स बनाने के सवाल पर विवेक अग्निहोत्री ने कहा, 'वे लोग राजा हैं, हम रंक हैं, वे लोग बनाये.'

Advertisement
ननिहाल पहुंचे विवेक अग्निहोत्री ननिहाल पहुंचे विवेक अग्निहोत्री

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST
  • कानपुर पहुंचे विवेक अग्निहोत्री
  • विवेक से मिलने पहुंची भीड़

The Kashmir Files फिल्म की सफलता के बाद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री आज कानपुर में अपने ननिहाल पहुंचे तो मोहल्ले के लोग उनको देखने उमड़ पड़े. आजतक से बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा, 'मैंने फिल्म में असलियत उजागर करके आतंकवादियों के नाम पर धंधा करने वालों का धंधा बंद करवा दिया है इसलिए लोग परेशान हैं.' 

विवेक अग्निहोत्री का कानपुर के आर्यनगर में आरएस तिवारी के यहां ननिहाल है. उनका बचपन यहां कटा है. वे अक्सर यहां आते रहते हैं. आज जब वह ननिहाल पहुंचे तो नजारा ही बदला था. पूरा मोहल्ला उनसे मिलने को तैयार खड़ा था. विवेक  रिश्तेदार सुधीर पांडे का कहना है कि विवेक को घर में नंदन कहा जाता है. वे अपनी ननिहाल में आये थे.

Advertisement

सुधीर पांडे ने कहा, 'उनकी सुरक्षा को लेकर हमें चिंता हो रही है.' विवेक अग्निहोत्री के साथ उनकी पत्नी और फिल्म की प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी भी साथ थीं. इस दौरान विवेक अग्निहोत्री ने आजतक से बात करते हुए कहा, 'मैंने फिल्म बनाकर आतंकवादियों की आड़ में धंधा करने वालो का धंधा बंद करा दिया है तो वे विरोध करेंगे ही.'

सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से लखीमपुर फाइल्स बनाने और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की ओर से गोधरा फाइल्स बनाने के सवाल पर विवेक अग्निहोत्री ने कहा, 'वे लोग राजा हैं, हम रंक हैं, वे लोग बनाये, पूरे देश का अगर मैंने ही जिम्मा ले रखा है तो ठीक है.' उन्होंने आगे कहा कि इस फिल्म का आइडिया माता सरस्वती की कृपा से आया था. 

विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि आतंकवाद एक बड़ा बिजनेस है, जिसकी सच्चाई दिखाकर मैंने उसे तोड़ दिया है, इसलिए लोग तिलमिला रहे है. विवेक अग्निहोत्री ने अपने ननिहाल में कुछ घंटे बिताए. इस दौरान बड़ी संख्या में वहां लोग पहुंचे थे. सभी ने उनका ऑटोग्राफ लिया और फोटो खिंचाने के लिए होड़ मची रही.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement