ट्रक को टक्कर मार कैंटर में फंस गया ड्राइवर, 4 घंटे तक चीखता-चिल्लाता रहा, NH-91 पर हादसा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में NH-91 पर कैंटर ने ट्रक को टक्कर मार दी. हादसे में कैंटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वह 4 घंटे तक कैंटर के अंदर ही फंसा रहा. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला.

Advertisement
कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को निकाला गया बााहर. कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को निकाला गया बााहर.

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST
  • दादरी क्षेत्र के NH-91 में हुआ हादसा
  • 4 घंटे कैंटर के कैबिन में फंसा रहा ड्राइवर

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार आईसर कैंटर ने सड़क पर खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैंटर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर कैबिन में फंस गया. 4 घंटे तक ड्राइवर कैंटर के अंदर ही फंसा रहा. उसे गंभीर चोटें आई थीं, लेकिन वह बाहर निकल नहीं पा रहा था. वह कैंटर के अंदर से ही पूरे समय चीखता-चिल्लाता रहा.

Advertisement

घटना दादरी क्षेत्र के NH-91 की है. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. 4 घंटे बाद ड्राइवर को मुश्किल से कैंटर के अंदर से निकाला गया. ड्राइवर गंभीर रूप से घायल था. उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस ने बताया कि उन्हें इस सड़क हादसे की सूचना मिली थी. जैसे ही वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि कैंटर का ड्राइवर कैबिन में फंसा हुआ है. वह सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो चुका था. वह दर्द से कराह रहा था. उसे बाहर निकालना काफी मुश्किल भरा था. गाड़ी की खिड़की को लोहे की रोड से तोड़ा गया. फिर रस्सी से बांधकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया.

गाड़ियों की टक्कर के बाद हाईवे पर जाम लग गया था. ट्रक और कैंटर को सड़क से हटाया गया, तब जाकर ट्रैफिक दूर हुआ. पुलिस ने बताया कि फिलहाल घायल ड्राइवर का इलाज चल रहा है. उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement