UP: क्लास में शौच करने पर स्कूल ने काट दिया बच्चे का नाम, पिता से कहा- करो साफ

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक निजी स्कूल में पांच साल के बच्चे ने क्लासरूम में ही शौच कर दिया. इसके बाद सजा के तौर पर उस बच्चे का नाम स्कूल से काट दिया गया और हेडमास्टर की तरफ से बच्चे के पिता को उस शौच को साफ करने के लिए कहा गया.

Advertisement
शौच करने पर स्कूल ने काट दिया नाम शौच करने पर स्कूल ने काट दिया नाम

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक प्राइवेट स्कूल की मनमानी सामने आई है. 5 साल के एक बच्चे के क्लास में ही शौच कर देने पर स्कूल ने उसका नाम काट दिया. मामले के तूल पकड़ने के बाद अब शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में स्कूल से जवाब मांगा है. 

दरअसल ये पूरा मामला मीरापुर कस्बे के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल का है जहां सोमवार को यह घटना हुई. बता दें कि स्कूल में पढ़ने वाले 5 साल के बच्चे ने क्लास में ही शौच कर दिया था. इस बात से नाराज होकर हेडमास्टर ने सजा के तौर पर स्कूल से उसका नाम ही काट दिया.

Advertisement

इस पूरे मामले में पीड़ित मासूम बच्चे के पिता अनिरुद्ध भारद्वाज ने स्कूल हेडमास्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस बात को लेकर जब उन्होंने मिलने की कोशिश तो स्कूल के हेडमास्टर ने मिलने से ही मना कर दिया और हमें  शौच साफ करने के लिए कहा गया. 

बच्चे के पिता ने कहा ऐसा करने से मना करने पर हमारे बच्चे का स्कूल से नाम ही काट दिया गया. अब स्कूल से हमारे बच्चे की टीसी और फीस का पैसा हमें वापस मिलना चाहिए. 

वहीं मीरापुर खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद शर्मा ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए स्कूल के हेडमास्टर को नोटिस भेजने के साथ-साथ स्कूल प्रवेश रजिस्टर और मामले में स्पष्टीकरण मांगा है. स्कूल के हेडमास्टर पर इसको लेकर कार्रवाई हो सकती है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement