UP: धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों को लेकर एक्शन जारी, 75 हजार से ज्यादा उतारे गए

प्रदेश भर में सभी धार्मिक स्थलों से करीब 75,190 लाउडस्पीकरों को उतारने का काम किया गया है. वहीं 57,262 लाउडस्पीकरों की आवाज तय मानकों के अनुसार कम कराई गई है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 18 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST
  • यूपी में सवा लाख से ज्यादा लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई
  • 75 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर उतारे गए

उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से  लाउडस्पीकर उतारने के मामले में योगी सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है. यूपी ने देश में लाउडस्पीकर उतारने के मामले में एक मिसाल भी कायम की है. सरकारी आंकड़ों की मानें तो अब तक प्रदेश में एक लाख 32 हजार से अधिक धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को उतारा और उनकी आवाज को तय मानकों के अनुसार कम कराया गया है. 

Advertisement

प्रदेश भर में सभी धार्मिक स्थलों से करीब 75,190 लाउडस्पीकरों को उतारने का काम किया गया है. वहीं 57,262 लाउडस्पीकरों की आवाज तय मानकों के अनुसार कम कराई गई है. धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकरों को स्कूलों और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के लिए भी सौंपा गया है. 

75,190 लाउडस्पीकर उतारे गए

प्रदेश भर में धार्मिक स्थलों से उतारे गए 75,190 लाडस्पीकरों में से करीब 20,000 लाउडस्पीकर स्कूल को दिए गए. वहीं 2,263 लाउडस्पीकरों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के लिए दिया गया है. प्रदेश सरकार ने 23 अप्रैल को धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के आदेश जारी किए थे. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक आदेश पर प्रदेश सरकार ने राज्यव्यापी अभियान शुरू किया था, जो उत्तर प्रदेश में बदस्तूर जारी है.

शांतिपूर्ण तरीके से चला अभियान

प्रदेश भर में विभिन्न समुदायों के धार्मिक नेताओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए पूरे अभियान को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित किया गया. अभियान के दौरान सभी को लाउडस्पीकरों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के बारे में जागरूक किया गया. धर्मगुरुओं ने समाज को एक अच्छा संदेश देते हुए लाउडस्पीकरों को हटाने में अपना सहयोग दिया. मालूम हो कि इस अभियान के शुरुआत में लोगों को सकारात्मक संदेश देने के लिए गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर और देवीपाटन स्थित मंदिर से कई लाउड स्पीकर उतरवा दिए. बाद में कई स्थलों के प्रबंधकों ने भी अपनी मर्जी से यही काम किया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement