यूपी में पहली बार 3 जिलों की पुलिस ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर, 60 मिनट में तय की 150 मिनट की दूरी 

कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल के मालिक के बेटे डॉक्टर अभिषेक थाईलैंड में घायल हो गए थे. उन्हें लाने के लिए लखनऊ, उन्नाव और कानपुर पुलिस ने मिलकर तैयारी की. यूपी का यह पहला ऐसा मामला है, जिसमें इस तरह का 75 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. इसके बाद ढाई घंटे का सफर एक घंटे में ही पूरा कर लिया गया.

Advertisement
रीजेंसी हॉस्पिटल के मालिक के बेटे डॉक्टर अभिषेक को इलाज के लिए ले जाते परिजन. रीजेंसी हॉस्पिटल के मालिक के बेटे डॉक्टर अभिषेक को इलाज के लिए ले जाते परिजन.

सिमर चावला

  • कानपुर ,
  • 29 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

कानपुर के रीजेंसी अस्पताल के मालिक डॉ. अतुल कपूर के बेटे डॉक्टर अभिषेक थाईलैंड में घायल हो गए. उसे गंभीर हालत में एयरलिफ्ट करके रविवार को पहले दिल्ली और फिर वहां से लखनऊ लाया गया. इसके बाद उन्हें कानपुर लाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट से कानपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. 

यह पहला ऐसा मामला है, जिसमें इस तरह का 75 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. इसके बाद डॉक्टर ने रीजेंसी में सफलतापूर्वक स्पाइनल सर्जरी की. डॉ. अतुल कपूर ने बताया कि वे परिवार के साथ थाईलैंड गए हुए थे. वहां उनका बेटा दुर्घटनावश गिर गया. इसकी वजह से बेटे की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है. 

Advertisement

आनन-फानन में एयर एंबुलेंस से अभिषेक को दिल्ली लाया गया और वहां से लखनऊ ले जाया गया. लखनऊ से सकुशल और तेजी से कानपुर पहुंचने के लिए पुलिस से मदद मांगी गई. पुलिस ने तुरंत मदद की. इसके बाद रात करीब 11 बजे अभिषेक का ऑपरेशन किया गया, जो सफल रहा.

लखनऊ, उन्नाव और कानपुर पुलिस ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर

लखनऊ पुलिस एंबुलेंस को लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से एस्कॉर्ट करते हुए कानपुर ले आई. कानपुर पुलिस उसे गंगा बैराज के रास्ते रीजेंसी ले गई. इस दौरान 3 जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया था. रास्ते में लखनऊ, उन्नाव और कानपुर के तमाम थानों में तैनात पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस के लिए सुरक्षित रास्ता मुहैया कराया.

सभी चेक प्वाइंट और चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती कर रास्ता पहले ही खाली कर दिया गया था. अमौसी हवाईअड्डे से एएलएस एंबुलेंस के सामने पुलिस एस्कॉर्ट, फिर उसके बाद पुलिस की दो बाइकें सड़क को खाली करती चली गईं.

Advertisement

ढाई घंटों का सफर एक घंटे में पूरा 

अमौसी एयरपोर्ट से रीजेंसी अस्पताल की दूरी करीब 75 किलोमीटर है. सामान्यतौर पर इस दूरी को तय करने में 150 मिनट यानी ढाई घंटे का समय लगता है. मगर, रविवार की शाम लखनऊ, उन्नाव और कानपुर की पुलिस की मदद से इस दूरी को तय करने में महज एक घंटे यानी 60 मिनट का समय लगा. ग्रीन कॉरिडोर के कारण एयरपोर्ट से रीजेंसी पहुंचने में डेढ़ घंटा कम समय लगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement