पाकिस्तान में किसकी गलती से गिरी भारतीय मिसाइल? शक के घेरे में ग्रुप कैप्टन

पाकिस्तान में जो भारतीय मिसाइल गलती से गिर गई थी, उस मामले में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शक के घेरे में हैं.

Advertisement
भारत की मिसाइल पाकिस्तान में गिरी थी (सांकेतिक फोटो) भारत की मिसाइल पाकिस्तान में गिरी थी (सांकेतिक फोटो)

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • 9 मार्च को भारत की मिसाइल गलती से पाकिस्तान में गिर गई थी
  • इस मामले की जांच के लिए हाईलेवल कमेटी बनाई गई थी

भारतीय वायुसेना की जो मिसाइल गलती से पाकिस्तान की सीमा में गिर गई थी, उसकी हाईलेवल जांच जारी है. इस जांच में भारतीय ग्रुप कैप्टन पर शक होने की खबर है. भारतीय वायुसेना की जांच के घेरे में अब ग्रुप कैप्टन रैंक के अधिकारी भी आते दिखाई दे रहे हैं. यह जांच एयर वाइस मार्शल रैंक के अधिकारी द्वारा की जा रही है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, एयर हेडक्वॉर्टर में तैनात वह अधिकारी इस जांच के लिए सबसे योग्य हैं.

Advertisement

बता दें कि 9 मार्च को भारत की BrahMos मिसाइल पाकिस्तान की तरफ फायर हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, यह पाकिस्तान में कई किलोमीटर अंदर दाखिल होकर Mian Channu नाम की जगह पर गिरी थी. पाकिस्तान की सरकार ने इसपर आपत्ति जताई थी. हालांकि, इससे पहले ही भारत की तरफ से मामले की जांच के आदेश दे दिए गए थे.

यह भी पढ़ें - PAK में भारतीय मिसाइल गिरने के मसले पर बोले असदुद्दीन ओवैसी- रक्षामंत्री के बयान से कुछ समझ नहीं आया

रक्षा मंत्री ने दिया था बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान में गलती से जाकर गिरने वाली भारतीय मिसाइल पर सदन में प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने सदन में कहा था कि अनजाने में हुई ये घटना खेदजनक है, हमारा मिसाइल सिस्टम अत्यंत सुरक्षित और भरोसेमंद है. राजनाथ सिंह ने कहा था कि यह घटना इंस्ट्रक्शन के दौरान अनजाने में हुई मिसाइल रिलीज़ से संबंधित है. लेकिन ये राहत की बात है कि इस घटना से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Advertisement

राजनाथ सिंह ने कहा था कि सरकार ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और इसकी उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. कथित दुर्घटना का सटीक कारण जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

क्या है मामला

9 मार्च को भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल (बिना हथियारों से लैस) लाहौर से करीब 275 किलोमीटर दूर पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरी थी. इससे एक कोल्ड स्टोरेज को नुकसान पहुंचा था. हालांकि, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसपर कहा था कि हम भारतीय मिसाइल के पाकिस्तान में गिरने के बाद जवाब दे सकते थे, लेकिन हमने संयम दिखाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement