नोएडा की निठारी मार्केट में भीषण आग, दूर-दूर तक दिखा धुएं का गुबार, दुकानें जलकर खाक

नोएडा के निठारी इलाके में मौजूद मार्केट में भीषण आग लग गई है. यहां 3 दुकानें आग की चपेट में आई हैं, जिसके बाद बाकी दुकानों को खाली कराये जाने का काम जारी है.

Advertisement
नोएडा के निठारी बाजार में लगी आग के बाद उठता धुएं का गुबार नोएडा के निठारी बाजार में लगी आग के बाद उठता धुएं का गुबार

अरविंद ओझा

  • नोएडा,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST
  • आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं लोग
  • दुकानदारों ने खाली कीं आसपास की दुकानें

नोएडा के निठारी बाजार इलाके में आग लग गई है. मार्केट में लगी आग की चपेट में आकर तीन दुकानें जलकर राख हो गई हैं. आग लगने की जानकारी आसपास के दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड को दे दी है. इस घटना के बाद निठारी बाजार में अफरा-तफरी मच गई है.

आग लगने की इस घटना के बाद आसपास के दुकानदार भी अपनी दुकानों में रखा सामान हटाकर उसे सुरक्षित जगह पहुंचाने में जुटे हैं. आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं. आग की चपेट में आई निठारी बाजार की दुकानों से धुएं का गुबार उठ रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के निठारी मार्केट में सोमवार को सबकुछ सामान्य चल रहा था. इसी बीच बाजार की एक दुकान से धुआं उठता दिखा. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते तीन दुकानें इसकी चपेट में आ गईं. आग की विकराल लपटों ने निठारी बाजार की तीन दुकानों को अपने आगोश में ले लिया.

ये देख आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकान से सामान निकालकर उसे सुरक्षित जगह पर हटाना शुरू कर दिया. लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को देने के साथ ही आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दीं. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके की ओर रवाना हो गई हैं.

समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची हैं. आसपास के लोग आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement