मथुरा से किडनैप हुआ बच्चा, CCTV फुटेज की मदद से किडनैपर्स तक पहुंची पुलिस, फिरोजाबाद से छुड़ाया

गोविंद नगर के सरस्वती कुंड के रहने वाले ऑटो चालक का बेटे यश को अपहरणकर्ताओं ने अगवा कर लिया था. वहीं, अपहरणकर्ताओं ने यश को छोड़ने के लिए उनके परिजनों से 6 लाख की फिरौती की मांग कर रहे थे.

Advertisement
मथुरा पुलिस ने बच्चे को छुड़ाया (प्रतीकात्मक तस्वीर) मथुरा पुलिस ने बच्चे को छुड़ाया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • मथुरा,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST
  • 11 मार्च को हुआ था 8 साल के बच्चे का अपहरण
  • सीसीटीवी खंगालते हुए फिरोजाबाद पहुंची पुलिस

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस (Uttar Pradesh Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने महज 48 घंटों के भीतर अगवा हुए एक 8 साल के बच्चे को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुड़वाया है.

मथुरा के गोविंद नगर में 11 मार्च को घर के बाहर खेल रहे 8 साल के यश का कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया था. यश की किडनैपिंग के बाद अपहरणकर्ताओं ने उसके परिजनों से 6 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. इसके बाद यश के परिजनों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी.

Advertisement

शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने एक्शन लिया और सीसीटीवी फुजेट को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पुलिस फिरोजाबाद पहुंची, जहां अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को रखा हुआ था. पुलिस ने न सिर्फ बच्चे को सुरक्षित बचाया बल्कि इस घटनाक्रम में शामिल एक आरोपी को भी हिरासत में लिया.

यश की मां के चेहरे पर लौटी मुस्कान
यश के मिलने के बाद उसके परिजनों में खुशी की लहर है. बेटे को गले लगाने के बाद उसकी मां बहुत खुश है और पुलिस का शुक्रिया अदा कर रही है. 

इस मामले पर एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि 48 घंटे के बाद बच्चे को अपहरणकर्ताओं के चंगुल छुड़वा लिया है. उन्होंने कहा कि बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि इस मामले में एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement