लखनऊ: अमीनाबाद के पुराने हनुमान मंदिर परिसर में चला बुलडोजर, 10 हजार स्क्वायर फीट में बना अवैध कॉम्प्लेक्स गिराया गया

लखनऊ के अमीनाबाद में स्थित पुराने हनुमान मंदिर परिसर में बने कॉम्प्लेक्स पर योगी सरकार का बुलडोजर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यह कॉम्प्लेक्स अवैध है और इसको जमींदोज किया जा रहा है.

Advertisement
पुराने हनुमान मंदिर परिसर स्थित कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर पुराने हनुमान मंदिर परिसर स्थित कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST
  • अमीनाबाद में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
  • ज़ोन 1 में स्थित मंदिर की आड़ में हो रहा था निर्माण

उत्तर प्रदेश में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलने का सिलसिला जारी है. चाहे मंदिर हो या मस्जिद... किसी भी परिसर में अवैध निर्माण पर 'बाबा का बुलडोजर' चल रहा है. आज राजघधानी लखनऊ के अमीनाबाद में पुराने हनुमान मंदिर परिसर में बने कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलाया गया. अवैध रूप से बने कॉम्प्लेक्स को जमींदोज किया जा रहा है.

लखनऊ के अमीनाबाद के पुराने हनुमान मंदिर परिसर में बने कॉम्प्लेक्स को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है. यह कॉम्प्लेक्स अवैध रूप से पार्क की जमीन पर बनाया जा रहा था. 10 हजार स्क्वॉयर फीट में बन रहे कॉम्प्लेक्स को ढहाने का काम सुबह से शुरू हुआ है. इस दौरान नगर निगम के अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है.

Advertisement

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि आज हम अमीनाबाद में चल रहे अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला रहे हैं, ज़ोन 1 में स्थित मंदिर की आड़ में यह अवैध निर्माण हो रहा था, नगर निगम ने संज्ञान लेकर की ध्वस्तीकरण की कार्यवाई शुरू की है, बेसमेंट के साथ दो मंजिला निर्माण किया गया था, जिसको जमींदोज किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, श्रीमहावीर मंदिर ट्रस्ट (अमीनाबाद) के ट्रस्टी अशोक पाठक ने प्राचीन हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर के पार्क में अवैध निर्माण शुरू किया था. इसे रोकने के लिए कई बार नगर निगम और लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी ने नोटिस दिया था. अपर नगर आयुक्त अभय पांडे ने कहा कि नोटिस के बाद भी अवैध निर्माण जारी था, जिसे जमींदोज कर दिया गया.

कानपुर में मदरसे के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

Advertisement

इससे पहले कानपुर में एक मदरसे के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. घाटमपुर के इस्लामिया मदरसे में सरकारी जमीन पर निर्माण कराए गए हिस्से पर बुधवार को एसडीएम अनूप चौधरी ने भारी फ़ोर्स के साथ बुलडोजर चलवा दिया. हालांकि मदरसे के प्रिंसिपल का कहना है कि ये जमीन हमारी निजी है.

घाटमपुर कस्बे के गजनेर रोड स्थित मदरसा इस्लामिया के क्लासों को नगर पालिका दस्ते ने जेसीबी की मदद से ढा दिया. मौके पर मौजूद मदरसे के हेडमास्टर इंतजार अहमद ने बिना नोटिस निजी जमीन पर ध्वस्तीकरण कार्यवाही किए जाने का आरोप लगाकर जोरदार विरोध किया, लेकिन तब तक अतिक्रमण ध्वस्त किया जा चुका था.

इस दौरान पुलिसकर्मियों से मदरसे के लोगों की काफी नोकझोक हुई. इंतजार अहमद का आरोप है कि जिस जगह पर बुलडोजर चलाया गया, वह मेरी निजी भूमि है. उन्होंने अपने सामने पुनः नाप कराए जाने की मांग की. इस पर एसडीएम घाटमपुर आयुष चौधरी ने पुनः नापजोख कराए जाने का आश्वासन दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement