यूपी में आज नहीं मिलेगी शराब, सरकार ने घोषित किया ड्राई डे, आदेश जारी

आबकारी विभाग में अपर आयुक्त हरिश्चंद्र ने बताया कि आज ड्राई डे घोषित किया गया है, जिसके चलते शराब की दुकानों को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. इसके अलावा सरकारी भांग की दुकानें भी आज पूरी तरह से बंद रखी जाएंगी.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 26 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:24 AM IST
  • यूपी में आज नहीं मिलेगी शराब
  • सरकार ने घोषित किया ड्राई डे

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आज ड्राई डे घोषित किया गया है. यानी आज राजधानी लखनऊ समेत सभी जिलों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसको लेकर आबकारी विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक, आज सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक शराब की सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी. 

दरअसल आज नशीली दवाओं के दुरुपयोग और इसके अवैध व्यापार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस है. इस दिवस पर यूपी सरकार की ओर से प्रदेश में ड्राई डे घोषित किया गया है. यानी आज प्रदेश के किसी भी जिले में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी. इसके लिए आबकारी विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं. 

Advertisement

आज प्रदेश में ड्राई डे घोषित

आबकारी विभाग में अपर आयुक्त हरिश्चंद्र ने बताया कि आज ड्राई डे घोषित किया गया है, जिसके चलते शराब की दुकानों को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. इसके अलावा सरकारी भांग की दुकानें भी आज पूरी तरह से बंद रखी जाएंगी. इसको लेकर सभी जिला आबकारी अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं. 

प्रदेश में आज नहीं मिलेगी भांग 

अपर आयुक्त के मुताबिक, अगर ड्राई डे के दिन शराब या भांग की दुकान खुली पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि आज लखनऊ में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी. इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं. लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार के मुताबिक, देशी शराब, विदेशी बीयर, मॉडल शॉप, विदेशी शराब और ताड़ी इन सभी उत्पादों की बिक्री पर आज यानी रविवार को पूरी तरीके से रोक रहेगी. डीएम का कहना है कि अधिकारियों से कहा गया है कि आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए और जो ड्राई डे के दिन जो बिक्री करते हुए पाए जाते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement