खून से खत लिख जुमे की नमाज पर पाबंदी की मांग, हिंदू महासभा की पूजा शकुन पाण्डेय पर FIR दर्ज

हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव ने खून से खत लिखकर जुमे की नमाज पर पाबंदी लगाए जाने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने विवादित टिप्पणी भी की. लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अकरम खान

  • अलीगढ़,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST
  • 24 घंटे में मांगा विवादित टिप्पणी पर जवाब
  • विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया

कानपुर में जुमे की नमाज़ के बाद हुई हिंसा को लेकर हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पाण्डेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को खून से लेटर लिखा. इसमें जुमे की नमाज़ पर पाबंदी लगाने के साथ ही विवादित टिप्पणी की गई थी. अब इस मामले में राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय घिर गई हैं. उन्होंने विवादित टिप्पणियों को लेकर माफी मांगी है. लेकिन प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए उनसे 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. साथ ही कहा कि बताइए आपके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए?

Advertisement

गांधी पार्क थाना इलाके के बिंदास कंपाउंड स्थित कार्यालय में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को लेटर लिखा था. लेटर में पूजा शकुन पांडे ने जुमे की नमाज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. साथ ही अपने कार्यालय में विवादित पोस्टर भी लगाए थे. 

पूजा शकुन पांडे ने खत में कहा कि कानपुर में हुई घटना ने हमारी सहनशक्ति को प्रभावित किया है. चाहे आजादी से पहले की बात हो या आजादी के बाद का मामला हो, हमने कुछ घटनाक्रम अपने पत्र में चयनित किए हैं. मांग की गई कि तत्काल जुमे की नमाज पर रोक लगनी चाहिए, इस दौरान राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा. 

ACM केपी सिंह ने बताया कि हिंदू महासभा ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन को जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को पहुंचा दिया जाएगा. वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि पूजा शकुन पांडेय के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने पर थाना गांधी पार्क में IPC की धारा  153A/153B/295A/298/505 के तहत FIR दर्ज की गई है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement