एक हाथ में छाता दूसरे में तलवार...फॉर्च्यूनर की छत पर खड़ा होकर पहुंचा रावण, पानी में हुआ युद्ध, देखें Video

तेज बारिश के चलते गोंडा में राम और रावण का युद्ध बेहद ही नए अंदाज में हुआ. रावण फॉर्च्यूनर के बोनट पर खड़ा होकर रामलीला मैदान पर पहुंचा. ग्राउंड में भरे पानी में राम और रावण के बीच युद्ध हुआ. यह अनोखी रामलीला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. बारिश के चलते जिले के 32 स्थानों पर रावण दहन का कार्यक्रम नहीं हो पाया.

Advertisement
फॉर्च्यूनर कार के बोनट पर खड़ा होकर रामलीला मैदान पहुंचा रावण (फोटो-आजतक) फॉर्च्यूनर कार के बोनट पर खड़ा होकर रामलीला मैदान पहुंचा रावण (फोटो-आजतक)

अंचल श्रीवास्तव

  • गौंडा ,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में तेज बारिश ने दशहरा के रंग में भंग डालने का काम किया. गोंडा में हो रही भारी के चलते कई स्थानों पर रावण दहन का कार्यक्रम नहीं हो पाया. रामलीला ग्राउंड में पानी भर गया जिसकी वजह से एकदम नए अंदाज में राम और रावण युद्ध देखने को मिला. यहां रावण को फॉर्च्यूनर की बोनट की छत पर बैठाकर रामलीला मैदान में पहुंचा. रामलीला मैदान में भरे पानी में राम और रावण के बीच युद्ध देखने को मिला. जिसके बाद रावण का दहन का कार्यक्रम किया गया.  

Advertisement

बारिश की वजह पंतनगर मुहल्ले की रामलीला को देखने के लिए लोग बेहद कम थे. तेज म्यूजिक के साथ डांस करते हुआ फॉर्च्यूनर की छत पर खड़ा होकर रावण रामलीला मैदान में पहुंचा. उसके एक हाथ में छाता और दूसरे हाथ में तलवार है. राम और रावण के बीच युद्ध रामलीला मैदान में भरे पानी में हुआ और राम ने रावण का वध किया. यह रामलीला हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है.

 

यूपी के जिल के करीब  32 स्थानों पर रावण दहन का कार्यक्रम किया जाना था, लेकिन सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते रावण दहन का कार्यक्रम नहीं हो पाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि गोंडा में रामलीला कमेटी के लापरवाही से रामलीला खैरा मैदान में एक फुट से ज्यादा पानी भर गया. जिसे लेकर लोगों में काफी निराशा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement