यूपीः नीरज चोपड़ा के नाम पर फैलोशिप देगी गोरखपुर यूनिवर्सिटी, मिलेगी ये सुविधाएं

गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के नाम पर फैलोशिप देने का फैसला लिया है. इसके लिए 32 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है. इसके साथ ही गुरु गोरक्षनाथ फैलोशिप भी दी जाएगी.

Advertisement
नीरज चोपड़ा (फाइल फोटो-PTI) नीरज चोपड़ा (फाइल फोटो-PTI)

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर,
  • 09 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • नीरज के नाम पर मिलेगी फैलोशिप
  • 32 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा

गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के नाम पर फैलोशिप देने का फैसला लिया है. इसके लिए 32 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है. इसके साथ ही गुरु गोरक्षनाथ फैलोशिप भी दी जाएगी.

32 करोड़ रुपये का जो प्रस्ताव यूनिवर्सिटी ने शासन को भेजा है, उसके अंतर्गत सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, हॉकी एस्टोटर्फ, अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल का निर्माण होगा, जिसमें 100 खिलाड़ियों को स्नातक स्तर पर फैलोशिप दी जाएगी. इसके साथ ही महायोगी गुरु गोरक्षनाथ फैलोशिप भी मिलेगी, जिसके तहत खिलाड़ियों के रहने और खाने के साथ-साथ प्रशिक्षण की भी फ्री व्यवस्था की जाएगी. साथ ही उनके ट्यूशन फीस का खर्च भी यूनिवर्सिटी ही उठाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- नीरज चोपड़ा को गोलगप्पों से प्यार, बोले - इनमें पानी ज्यादा, इसलिए एथलीट को नुकसान नहीं होता

खेलो इंडिया के तहत भेजे गए प्रस्ताव में दीक्षा भवन के सामने खेल के मैदान में 50 गुना 25 मीटर का ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल तैयार होगा. इसमें कई लेन बनेंगे ताकि खिलाड़ियों की तैयारी ठीक से हो सके. स्विमिंग पूल में 5.50 करोड़ रुपए लगेंगे. साथ ही क्रीडा संकुल के पास बनने वाली हाकी एस्टोटर्फ का निर्माण लगभग 8.6 करोड़ की लागत से होगा. चारों तरफ सर्च लाइटों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि रात में भी मैच को भी कराया जा सके. इसके साथ ही परिसर में 8 लाइन का 400 मीटर सिंथेटिक ट्रैक बनाया जाएगा जो खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय लेवल की तैयारी करने के लिए पर्याप्त होगा.

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय अधिसंख्य कोटा में प्रवेश की तैयारी भी कर रहा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों, खिलाड़ियों और रिसर्च स्कॉलर को अधिसंख्य कोटा में प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा स्नातक प्रवेश में छूट भी दी जाएगी. मौजूदा सत्र में स्नातक प्रवेश परीक्षा से खिलाड़ियों को छूट दी जाएगी जिसमें शारीरिक योग्यता खेल और पूर्व खेल में उपलब्धियों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement