'पड़ोसी ने मार डाली हैं बकरियां', जब फरियाद लेकर CM योगी के पास पहुंची महिला

UP News: दो दिन के गोरखपुर प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें सुनीं. इस दौरान एक महिला पड़ोसियों द्वारा बकरियों को मारे जाने की शिकायत लेकर पहुंची. वहीं एक दिव्यांग ने सीएम योगी से नौकरी की फरियाद की.

Advertisement
जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनते सीएम योगी. जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनते सीएम योगी.

aajtak.in

  • गोरखपुर,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST
  • हिंदू सेवा आश्रम में लगा सीएम का जनता दरबार
  • दो दिन के गोरखपुर प्रवास पर हैं मुख्यमंत्री योगी

UP News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में कोई बकरियों को मारे जाने की शिकायत लेकर पहुंचा तो किसी ने नौकरी के लिए फरियाद की. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं. प्रवास के दौरान सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में स्थित हिंदू सेवा आश्रम में जनता दरबार में पहुंचे. जनता दरबार में दूर-दराज क्षेत्रों से शिकायतें लेकर आए लोगों की फरियाद सुनी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास जनता दरबार में पीपीगंज की एक महिला पड़ोसियों द्बारा बकरियों को मारे जाने की शिकायत लेकर पहुंची. मुख्यमंत्री से मांग करते हुए महिला ने कहा कि इस मामले की जांच उच्च अधिकारियों द्बारा कराई जाए. पीपीगंज की विमला देवी का कहना है कि उनके दो पड़ोसी देवीलाल और उनकी बेटियों ने मिलकर मेरी बकरियों को मार डाला और घर का छज्जा तोड़ दिया.

इस शिकायत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्कुराते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे लोगों की फरियाद सुनने लगे, तभी एक अन्य दिव्यांग फरियादी पहुंचा. उसने मुख्यमंत्री से नौकरी देने की गुहार लगाई. इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने जो वैकेंसी जारी की हैं, उनमें आवेदन कीजिए और नियमानुसार नौकरी कीजिए.

Advertisement

(रिपोर्टः विनीत पांडेय)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement