गोरखपुर में बोले योगी- मोदी के लिए 2019 में जीतनी हैं सभी 80 सीटें

गोरखपुर यात्रा के दूसरे दिन योगी ने आज पीपीगंज और सहजनवा में जनसभा की और जनता से उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

Advertisement
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

अनुग्रह मिश्र

  • लखनऊ,
  • 27 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के लिए होने वाला उपचुनाव 2019 के लोकसभा चुनाव का रिहर्सल है. योगी ने गोरखपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में सभी 80 सीटों पर चुनाव जीतना है.

पिपराइच में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘उपचुनाव 2019 के संसदीय चुनाव का रिहर्सल है. आपको इस उपचुनाव के लिये तो काम करना ही है, साथ ही 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये भी तैयारी करनी है और प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिये जीतनी है.'

Advertisement

अपनी दो दिवसीय गोरखपुर यात्रा के दूसरे दिन योगी ने आज पीपीगंज और सहजनवा में जनसभा की और जनता से उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

सूबे में पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुये सीएम योगी ने कहा, ‘हम किसी विशेष जाति, धर्म, परिवार या इलाके के आधार पर विकास का काम नहीं कर रहे हैं, हम समाज के हर वर्ग के लिये काम कर रहे हैं. पूरे राज्य में प्रगति हो रही है और गोरखपुर में भी प्रगति हो रही है इसलिये जनता विकास के नाम पर भाजपा प्रत्याशी को वोट दे.’

श्रीश्री से हुई मुलाकात

श्री रविशंकर आज अचानक ही गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. ये मुलाकात करीब आधे घंटे चली, सूत्रों के अनुसार जिसमें मंदिर मुद्दे पर बात हुई. हालांकि दोनों पक्षों की ओर से इसका सार्वजनिक जिक्र नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री योगी पहले ही कह चुके हैं कि बातचीत हो, लेकिन उन्हें उम्मीद सिर्फ अब अदालत से है. मुख्यमंत्री ऑफिस के सूत्रों के मुताबिक ये मुलाकात महज शिष्टाचार और होली के पहले की बधाई के लिए थी, लेकिन इस मुलाकात के कई मायने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement