यूपी: पंचायत चुनाव में गैंगस्टर की पत्नी, एक महीना पहले जेल से छूटा है पति अनिल दुजाना

अनिल दुजाना गौतमबुद्ध नगर जिले का रहने वाला है. दुजाना पर 20 से ज्यादा हत्या, लूट, जानलेवा हमले समेत कई मामले दर्ज हैं. साल 2011 में अनिल दुजाना गैंग ने साहिबाबाद में एक शादी समारोह में शूट आउट किया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. 

Advertisement
अनिल दुजाना की पत्नी पूजा नागर अनिल दुजाना की पत्नी पूजा नागर

तनसीम हैदर

  • गौतमबुद्ध नगर,
  • 04 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST
  • गैंगस्टर अनिल दुजाना की पत्नी लड़ेगी जिला पंचायत चुनाव
  • एक महीने पहले ही जेल से छूटा है दुजाना

कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना की पत्नी पूजा नागर ने गौतमबुद्ध नगर के जिला पंचायत वार्ड नंबर 2 से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. शनिवार को पूजा ने गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत से चुनाव लड़ने के लिए नो ड्यूज सर्टिफिकेट भी हासिल कर लिया. ऐसा माना जा रहा है कि पूजा नागर रविवार या सोमवार को जिला पंचायत सदस्य के लिए पर्चा भरेगीं. 

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले पंचायत चुनाव में कुख्यात अनिल दुजाना ने भी इसी वार्ड (वार्ड नंबर 2) से चुनाव लड़ा था. इस बार गैंगस्टर की पत्नी पूजा नागर चुनाव लड़ने को तैयार है. दुजाना के वकील और उसके साथियों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पिछले महीने से अटकलें लगाई जा रही थी कि अनिल दुजाना या उसकी पत्नी गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत का चुनाव लड़ेंगे. अब यह तय हो गया है कि दुजाना की पत्नी पूजा नागर जिला पंचायत का चुनाव लड़ेगी.

हाल ही में करीब एक महीने पहले अदालत से जमानत हासिल करने के बाद अनिल दुजाना ने पूजा के साथ शादी की थी. हालांकि, अनिल और पूजा की सगाई करीब डेढ़ साल पहले हो चुकी थी. अब इस रिश्ते को अनिल दुजाना ने मुकम्मल शक्ल दी है. 

Advertisement

अनिल दुजाना गौतमबुद्ध नगर जिले का रहने वाला है. दुजाना पर 20 से ज्यादा हत्या, लूट, जानलेवा हमले समेत कई मामले दर्ज हैं. साल 2011 में अनिल दुजाना गैंग ने साहिबाबाद में एक शादी समारोह में शूट आउट किया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. 

बता दें कि गैंगस्टर अनिल दुजाना एक महीने पहले ही जेल से छूटा है. पूर्व में जेल में बंद रहते हुए भी अनिल दुजाना जिला पंचायत का चुनाव जीत चुका है. ऐसे में अब उसकी पत्नी के चुनाव मैदान में उतरने से सियासी माहौल गर्म हो गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement