इटावा: प्रत्याशी का आरोप- SDM ने प्रधानी जिताने के लिए 15 लाख रु लिए; चुनाव भी हारे, पैसे भी गए

इटावा के सैफई के कथुआ गांव के रहने वाले रामपाल ने आरोप लगाया है कि एसडीएम हेम सिंह पंचायत चुनाव के दौरान सैफई तहसील में तैनात थे. रामपाल का आरोप है कि एसडीएम ने ग्राम प्रधान चुनाव जिताने का भरोसा दिलाया था और इसके बदले में 15 लाख रुपये लिए थे.

Advertisement
यूपी में अप्रैल मई में पंचायत चुनाव हुए थे (प्रतीकात्मक) यूपी में अप्रैल मई में पंचायत चुनाव हुए थे (प्रतीकात्मक)

aajtak.in

  • इटावा,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST
  • इटावा के सैफई के कथुआ गांव का मामला
  • युवक का SDM पर 15 लाख हड़पने का आरोप

इटावा के सैफई से एक चौंकाने वाला सामने आया है. यहां एक युवक ने एसडीएम पर पंचायत चुनाव के दौरान प्रधानी जिताने के नाम पर पैसे हड़पने का आरोप लगाया है. प्रत्याशी का दावा है कि एसडीएम ने चुनाव जिताने का 15 लाख रुपये में ठेका लिया था. लेकिन प्रत्याशी चुनाव भी हार गया और उसके पैसे भी चले गए. 

दरअसल, इटावा के सैफई के कथुआ गांव के रहने वाले रामपाल ने आरोप लगाया है कि एसडीएम हेम सिंह पंचायत चुनाव के दौरान सैफई तहसील में तैनात थे. रामपाल का आरोप है कि एसडीएम ने ग्राम प्रधान चुनाव जिताने का भरोसा दिलाया था और इसके बदले में 15 लाख रुपये लिए थे. प्रत्याशी ने एक बार में 8 लाख रु और दूसरी बार में 7 लाख रु दिए थे. रामपाल का आरोप है कि वह चुनाव भी हार गया और एसडीएम साहब अब पैसे वापस नहीं दे रहे हैं. 

Advertisement

एसडीएम का हुआ ट्रांसफर
रामपाल ने कहा, हेम सिंह ने अपना ट्रांसफर भरथना तहसील करा लिया. प्रत्याशी ने कहा, उनके पास एसडीएम की ऑडियो क्लिप हमारे पास है, जिसमें पैसे के लेनदेन की बात की गई है. रामपाल ने यह भी बताया कि इसकी शिकायत जिलाधिकारी से लेकर उपमुख्यमंत्री तक कि लेकिन कोई भी जांच करने को तैयार नहीं है. 

एसडीएम ने कहा- कोई लेन देन नहीं हुआ
जब इस संबंध में एसडीएम हेम सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो कैमरे के सामने बोलने से इंकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने कहा, मेरी तरफ से कोई लेन-देन नहीं हुआ है. मेरी फोन पर बात जरूर हुई है इस व्यक्ति ने मुझे भी ब्लैकमेल करने की कोशिश की है. किसने मेरे नाम से पैसे ले लिए हैं? किसी ने मेरे नाम का दुरुपयोग किया है इसकी जांच करा ली जाए तो सब कुछ साफ हो जाएगा. 

Advertisement

वही जब इस संबंध में जिलाधिकारी श्रुति सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शिकायत मेरे पास आएगी तो इस पर हम जरूर जांच करवाएंगे और जो भी दोषी होगा तो यह स्पष्ट हो जाएगा. 

रिपोर्ट- अमित तिवारी 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement