प्रयागराज के डॉग लवर्स ध्यान दें, अब कुत्ता पालने पर देना होगा टैक्स

प्रयागराज नगर निगम ने ऐसे लोगों से कर वूसलने का फैसला किया है जो अपने घरों में कुत्ता पालते हैं. ऐसे लोगों से 630 रुपये सालाना कुत्ता कर वसूला जाएगा और ये टैक्स नहीं देने वाले लोगों पर 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा.

Advertisement
नगर निगम वसूलेगा कुत्ता कर नगर निगम वसूलेगा कुत्ता कर

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 04 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

संगम नगरी प्रयागराज में अब कुत्ता पालने वाले लोगों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. कुत्ता पालने वाले लोगों से अब प्रयागराज नगर निगम ने टैक्स वसूलने का फैसला किया है.

कुत्ता पालने वाले सभी लोगों से निगम कुत्ता कर वसूलेगा. कुत्ता पालकों ने यदि सलाना ये टैक्स नहीं चुकाया तो उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ेगा. नगर निगम ने इसके लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई है जो घर-घर जाकर जांच कर रही है.

Advertisement

कुत्ता पालकों को इसके लिए सलाना 630 रुपये देने होंगे. यदि शहर में कुत्ता मालिक अपने कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं तो उन्हें 5 हजार रुपये तक का जुर्माना भी देना पड़ेगा.

रजिस्ट्रेशन के बाद नगर निगम के पशु चिकित्सा और कल्याण अधिकारी के कार्यालय से कुत्ता कर का टोकन दिया जा रहा है जिसको कुत्ते के गले मे पहनाना अनिवार्य होगा.    

बता दें कि राजधानी लखनऊ में भी कुत्ता कर में नगर निगम ने इजाफा करने का मन बना लिया है जिसके लिए योजना तैयारी की जा रही है. इस पर जल्द ही अंतिम मुहर लगने की भी संभावना है.

अभी तक नगर निगम बड़ी ब्रीड का कुत्ता रखने पर 500 रुपये जबकि छोटी ब्रीड के कुत्ते पर 300 रुपये टैक्स देना होता था. वहीं देशी कुत्तों पर 200 रुपये का कर लगाया गया था. जानकारी के मुताबिक अब इसे बढ़ाकर 1000 से 1500 रुपये तक किया जा सकता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement