बिजनौर: चालान कटते ही भड़क गया डॉक्टर, बीच सड़क पर ट्रैफिक पुलिस को दी गाली

UP News: बिजनौर के चांदपुर में ट्रैफिक पुलिस को गाली देना और हंगामा करना एक डॉक्टर को भारी पड़ गया. पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और गाली-गलौज करने की धारा में केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
चालान कटने पर भड़क उठा डॉक्टर चालान कटने पर भड़क उठा डॉक्टर

संजीव शर्मा

  • बिजनौर,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
  • चांदपुर के रेलवे फाटक की घटना

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटने पर गाली देना डॉक्टर को भारी पड़ गया. उस डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज और हंगामा कर रहा है. पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित गाली-गलौज करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस के सिपाही मोहित चौहान और दिनेश कुमार चांदपुर के रेलवे फाटक के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान डॉक्टर संदीप चौधरी अपनी लाल रंग की कार से मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था. जब उसे गाड़ी रोकने को कहा गया तो उन्होंने बात पर कोई ध्यान ही नहीं दिया. उसके बाद उसकी गाड़ी रोकी गई और उससे कहा गया कि सीट बेल्ट लगाएं नहीं तो चालान हो जाएगा. बात नहीं मानने पर डॉक्टर का चालान काट दिया गया तो वह भड़क गए. उन्होंने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सरेआम अश्लील गालियां दीं.

Advertisement

इस दौरान काफी देर तक हंगामा हुआ और सड़क पर जाम भी लग गया. वहां मौजूद किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर ट्रैफिक पुलिस ने गाली देने वाले डॉक्टर संदीप चौधरी के खिलाफ चांदपुर थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने और गाली गलौज करने का मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी है.

बिजनौर के पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि एक डॉक्टर द्वारा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज और हंगामा करने का मामला आया है. जिसमें वो सीट बेल्ट नहीं पहना था और फोन पर बात कर रहा था. ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर भी वह हंगामा करता रहा. ऐसे में सरकारी कार्य में बाधा डालने और गाली गलौज करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement