उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत बसिंघा गांव में मिट्टी का टीला धंसने से 2 महिलाओं सहित एक बच्चे की मौत हो गई. चित्रकूट हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है.
चित्रकूट में आज शुक्रवार सुबह बसिंघा गांव के दर्जनों लोग मिट्टी के टीले से मिट्टी लेने पहुंचे थे. लेकिन टीले के एक तरफ से काफी ज्यादा मिट्टी निकाल लेने की वजह से टीला धंस गया, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग दब गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया तथा मिट्टी में दबे लोगों को बाहर निकाला गया.
हालांकि मिट्टी में दबे रह जाने के कारण 2 महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए चित्रकूट के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया है.
मरने वाले गरीब परिवार के लोगः DM
चित्रकूट हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है. हादसे में एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हैं जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट में मिट्टी का टीला धंसने की दुर्घटना में हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के आश्रितों को ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, जिला प्रशासन के अधिकारियों को बचाव और राहत कार्य तेजी से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था की जाए.
इस घटना की जानकारी मिलते ही चित्रकूट के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे. चित्रकूट के जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय का कहना है कि गरीब परिवार के लोगों की मौत हुई है. लगभग सभी के परिवारों की हालत काफी खराब है और इनको जल्द से जल्द सरकारी मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
संतोष बंसल