'खो गई बिल्ली, खोजने वाले को मिलेगा दस हजार का इनाम'... परिवार ने जगह-जगह लगाए पोस्टर, दो दिन तक नहीं खाया खाना

प्रयागराज के सिविल लाइंस में एक परिवार ने अपनी पालतू बिल्ली के खो जाने पर आस-पास के इलाकों में पोस्टर लगवा दिए हैं. और कहा है कि जो भी उनकी बिल्ली को ढूंढ कर लाएगा उसे 10,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा.

Advertisement
ढूंढकर लाने वाले को 10,000 रुपये का इनाम. ढूंढकर लाने वाले को 10,000 रुपये का इनाम.

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST
  • बिल्ली खो जाने पर परिवार ने जगह-जगह लगाए पोस्टर
  • ढूंढकर लाने वाले को 10,000 रु इनाम देने की कही बात

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक शख्स ने अपने घर की पालतू बिल्ली खो जाने पर शहर के कई इलाकों में पोस्टर लगा दिए. यही नहीं उसे ढूंढ कर लाने वाले को इनाम देने की भी बात कही है. वो भी 500 या 1000 नहीं, बल्कि पूरे 10,000 रुपये इनाम की घोषणा की है. मामला शहर के पॉश इलाके सिविल लाइंस का है.

Advertisement

यहां रहने वाले मोहम्मद ताहिर ने डेढ़ साल पहले एक बिल्ली का बच्चा पाला था. जिसका नाम लूसी रख गया. वो उनकी और उनके परिवार की इतनी चहेती हो गई कि उन लोगों के साथ ही खाती, पीती और सोने लगी. लेकिन एक हफ्ते पहले अचानक से वह गायब हो गई. परिवार ने उसकी खूब तलाश की लेकिन वह नहीं मिली.

परिवार इतना परेशान हो गया है कि दो दिनों तक किसी ने भी खाना तक नहीं खाया. ताहिर ने बताया कि उन्होंने परिवार के साथ मिलकर लूसी को हर जगह ढूंढा लेकिन वह उन्हें नहीं मिली. इसलिए अब उन्होंने लूसी को ढूंढने के लिए पोस्टर का सहारा लिया है. उन्होंने बताया कि जो कोई भी लूसी को ढूंढ कर लाएगा. उसे 10,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा.

लूसी का पोस्टर लिए परिवार के लोग.

इलाके में हर जगह, दीवारों पर, खंभों पर और भी कई जगह 'Lucy Lost' और 'लूसी कहीं खो गई है' के पोस्टर लगाए गए हैं. ताहिर ने कहा कि लूसी के बिना घर में किसी भी सदस्य का मन नहीं लग रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे घर का कोई सदस्य खो गया हो. फिलहाल पूरा परिवार यही उम्मीद लगाए बैठा है कि लूसी जल्द ही उन्हें मिल जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement