गाजियाबाद में अजीबोगरीब मामला, गर्भवती भैंस को चाकू से गोदकर लिया बदला

गाजियाबाद के मुरादनगर में एक शख्स ने बदला लेने के लिए गर्भवती भैंस को चाकू से घायल कर दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST
  • गाजियाबाद में भैंस को चाकू से गोदकर किया घायल
  • बदला लेने के लिए दिया वारदात को अंजाम

गाजिबाद के मुरादनगर में एक शख्स ने बदला लेने की नीयत से दूसरे व्यक्ति की भैंस को चाकू से गोद दिया. आरोपी ने जिस भैंस पर हमला किया, वो गर्भवती थी. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

यह घटना गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र के रावली कला गांव की है. इस गांव में प्रमोद कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं. वह खेती-किसानी और पशुपालन से अपने घर का खर्च चलाते हैं. दो दिन पहले उनकी भैंस चरणजीत सिंह के घेर में बंधी हुई थी. शुक्रवार को जब प्रमोद अपनी भैंस को चारा डालने के लिए पहुंचे तो देखा कि उनकी भैंस खून से लथपथ थी और जमीन पर पड़ी तड़प रही थी. 

Advertisement

गर्भवती थी घायल भैंस

हैरानी की बात यह है कि वह गर्भवती थी और उसके पेट पर चाकू से कई वार किए गए थे. प्रमोद कुमार ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश शुरू की. पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि दीपक कुमार नाम का शख्स सीसीटीवी में उस वक्त भैंस के पास आते हुए दिखाई दे रहा है. 

बदला लेने के लिए की वारदात 

पुलिस ने  में दीपक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया. दीपक ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि एक हफ्ते पहले उसकी प्रमोद से कहासुनी हो गई थी और प्रमोद को सबक सिखाने के लिए उसने भैंस पर चाकू से वार किया थे. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement