हमीरपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए पुराने चेहरों के बीच फिर से होगा घमासान

यूपी के हमीरपुर जिले के लिए बीजेपी ने जयंती राजपूत को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, सपा पहले ही पूर्व अध्यक्ष वंदना यादव को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.

Advertisement
जयंती कुमारी जयंती कुमारी

नाह‍िद अंसारी

  • हमीरपुर,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST
  • जयंती बनाई गईं बीजेपी से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार
  • समाजवादी पार्टी की वंदना यादव से होगा मुकाबला

यूपी के हमीरपुर जिले के लिए बीजेपी ने जयंती राजपूत को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है. जयंती राजपूत ने सपा की वंदना यादव को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटा कर अध्यक्ष पद संभाला था, लेकिन कुछ महीनों बाद ही हाई कोर्ट ने जयंती का निर्वाचन रद्द कर के सपा की वंदना यादव को पुनः अध्यक्ष घोषित कर दिया था. इसके बाद कार्यकाल वंदना यादव ने अध्यक्ष का पद ग्रहण कर लिया था.

Advertisement

अब एक बार फिर से बीजेपी ने जयंती राजपूत पर भरोसा कर उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित कर दिया है. जब कि सपा पहले ही पूर्व अध्यक्ष वंदना यादव को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. इस तरह हमीरपुर जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए पुराने चेहरे आमने- सामने होंगे.

गौरतलब है कि इससे पहले, बीजेपी ने गाजीपुर में भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पार्टी की उम्मीदवार का ऐलान कर दिया था. सैदपुर प्रथम से निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य सपना सिंह को सदस्यता दिलाने के एक घंटे बाद नाटकीय ढंग से पत्र के माध्यम से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया. 

वहीं, गोरखपुर जिले से बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह की पत्नी साधना सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उमीदवार घोषित किया गया. साधना 2010 से लेकर 2015 के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज रही हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement