लखनऊ: नए बंगले में आज अखिलेश कर रहे हैं गृह प्रवेश, ये है पता

अखिलेश यादव ने जब सरकारी बंगला खाली किया था तब उस वक्त बड़ा सियासी घमासान मचा था. अखिलेश यादव के घर छोड़ने के बाद आरोप लगा था कि सरकारी बंगले में तोड़- फोड़ की गई थी.

Advertisement
नए घर में शिफ्ट होंगे अखिलेश यादव नए घर में शिफ्ट होंगे अखिलेश यादव

कुमार अभिषेक

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज (30 मई ) अपने नए बंगले में शिफ्ट हो रहे हैं. अखिलेश यादव का यह बंगला लखनऊ के 1-विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित है. सरकारी आवास छोड़ने के बाद से अखिलेश यादव अंसल सिटी में रह रहे थे.

अखिलेश यादव ने जब सरकारी बंगला खाली किया था तब उस वक्त बड़ा सियासी घमासान मचा था. अखिलेश यादव के घर छोड़ने के बाद आरोप लगा था कि सरकारी बंगले में तोड़ फोड़ की गई थी. हालांकि समाजवादी पार्टी ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि सरकारी बंगले में तोड़फोड़ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर हुआ था.

समाजवादी पार्टी ने ये भी आरोप लगाया था कि अखिलेश यादव द्वारा रात को सरकारी बंगले की चाबी सौंपने के बाद साजिश के तहत यहां तोड़फोड़ करवाई गई. ताकि, सुबह मीडिया को इसे दिखाया जा सके और अखिलेश यादव को बदनाम किया जा सके.

Advertisement

वहीं दूसरी ओर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ही यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी आरोप लगाया था कि सरकारी बंगले से एसी और टाइल्स को नहीं निकालना चाहिए था. ये सब सरकारी संपत्ति थी. ऐसा करके अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित अपने सरकारी बंगले की चाबी राज्य सरकार को सुपुर्द कर दी थी.

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त, 2017 को फैसला सुनाया था कि मुलायम सिंह यादव समेत राज्य के सभी छह पूर्व मुख्यमंत्रियों को दो महीने के भीतर सरकारी बंगला खाली करना होगा. शीर्ष अदालत ने कहा था कि 1997 के जिस नियम के तहत उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन सरकारी बंगला दिया गया है, उसका कोई कानूनी आधार नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement