Uttar Pradesh में 16 आईएएस अफसरों के तबादले, संजीव मित्तल बने राजस्व परिषद के अध्यक्ष

Uttar Pradesh IAS officers transfer: यूपी में बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं. नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी बनाया गया है तो वहीं मेरठ के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह को सीईओ ग्रेटर नोएडा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST
  • दीपक कुमार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा बनाया गया
  • अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे को नगर विकास से हटाया

उत्तर प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल हुए हैं. राज्य में एडिशनल चीफ सेक्रेट्री और प्रिंसिपल सेक्रेट्री रैंक के 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. संजीव मित्तल को राजस्व परिषद का अध्यक्ष बना दिया गया है. वहीं, अरविंद कुमार को औद्योगिक विकास आयुक्त का भी चार्ज दिया गया है. नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी बनाया गया है तो वहीं मेरठ के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह को सीईओ ग्रेटर नोएडा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.  

Advertisement

इसके अलावा नितिन रमेश गोकर्ण को प्रमुख सचिव आवास व शहरी नियोजन बनाया गया है. दीपक कुमार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा बनाया गया है. सुभाष चंद्र शर्मा को प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास बनाया गया है. सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव राजस्व बनाए गए हैं. 

बता दें कि अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे को नगर विकास से हटा दिया गया है. उन्हें अपर मुख्य सचिव दुग्ध विकास मत्स्य पशुधन व समन्वय विभाग भेज दिया गया है. मनोज कुमार सिंह को अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास पंचायती राज के साथ कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है. अमृत अभिजात को प्रमुख सचिव नगर विकास व नगरीय रोजगार बनाया गया है. राजेश कुमार सिंह को प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग बनाया गया है. एल वेंकटेश्वरलू को प्रमुख सचिव परिवहन बनाया गया है.

Advertisement

इसके साथ ही नीना शर्मा को डायरेक्टर उत्तर प्रदेश शासन व प्रबंधन अकादमी भेज दिया गया है. एम देवराज को प्रमुख सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. राधा एस चौहान को अपर मुख्य सचिव संस्थागत वित्त बनाया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement