तेलंगाना के घाटकेसर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 45 साल के सिक्योरिटी गार्ड की बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव एडुलाबाद झील में फेंक दिया गया. पुलिस को पता चला तो जांच-पड़ताल शुरू की. इसके बाद मृतक की पत्नी, बेटी और बेटी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान वडलुरी लिंगम के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी 40 वर्षीय वडलुरी शारदा और बेटी 25 वर्षीय वडलुरी मनीषा के साथ रहता था. लिंगम की पत्नी नगर निगम में सफाईकर्मी का काम करती है.
पुलिस का कहना है कि लिंगम की बेटी मनीषा का 24 वर्षीय मोहम्मद जावेद हुसैन नाम के युवक से अफेयर चल रहा है. जावेद हुसैन एक कुक और रैपिडो राइडर है, जो इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. पुलिस के मुताबिक, लिंगम अपनी बेटी मनीषा के जावेद के साथ अफेयर का विरोध करता था. इसी बात से नाराज होकर जावेद, मनीषा और शारदा ने लिंगम को रास्ते से हटाने की साजिश रची.
यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में रिश्तों का कत्ल... 18 साल की लव मैरिज कुर्बान, पत्नी ने जहर देकर पति को मारा, मिला कंकाल तो खुला राज
हत्या से करीब दो हफ्ते पहले आरोपी जावेद और मनीषा ने प्लान किया कि शव को एडुलाबाद झील में ठिकाने लगाया जाएगा. 5 जुलाई को शारदा ने ताड़ी में नींद की गोलियां मिला दीं, जिसे लिंगम ने पिया तो वह बेहोश हो गया. इसके बाद 6 जुलाई को जावेद को बुलाया गया. तीनों ने मिलकर पहले लिंगम को शराब पिलाई, फिर जमकर पीटा. इसके बाद जावेद ने रस्सी से गला घोंट कर मार डाला. हत्या के बाद शव को चादर में लपेटकर बाइक से झील तक ले जाया गया, जहां बुक की गई कैब से शव को एडुलाबाद झील में फेंक दिया गया.
पुलिस ने आरोपियों से और घटनास्थल से कई सबूत बरामद किए हैं, जिनमें खून से सने कपड़े, मृतक की तीन अंगूठियां, जेब में मिले पैसे, सिक्योरिटी गार्ड की कैप, पीली नायलॉन की रस्सी, तीन स्मार्टफोन और मृतक का कीपैड फोन, हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
अब्दुल बशीर