आंध्र प्रदेश में महिला से दरिंदगी, खंभे से बांधकर पीटा, अवैध संबंध का था आरोप

आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के मोगल्लू गांव में एक महिला को अवैध संबंध के शक में खंभे से बांधकर पीटा गया. आरोप है कि महिला का एक शादीशुदा सहकर्मी से संबंध था. उसके साथी की पत्नी और परिजनों ने महिला को घर से घसीटकर बाहर निकाला और सरेआम पीटा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को बचाया और मामले की जांच शुरू की.

Advertisement
महिला को खंभे से बांधकर पीटा (Photo: Apoorva jayachandran/ITG) महिला को खंभे से बांधकर पीटा (Photo: Apoorva jayachandran/ITG)

अपूर्वा जयचंद्रन

  • हैदराबाद ,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के पलकोडेरु मंडल के मोगल्लू गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला को अवैध संबंध के आरोप में खंभे से बांधकर सरेआम पीटा गया.

पुलिस के अनुसार, पीड़िता एक समुद्री खाद्य कंपनी में काम करती है और अविवाहित है. वह उसी कंपनी में काम करने वाले डोंगा सुब्बाराव नाम के एक शख्स के साथ काम करती थी. सुब्बाराव की पत्नी और परिजनों को शक था कि दोनों के बीच संबंध हैं. इसी शक के आधार पर महिला पर हमला किया गया.

Advertisement

महिला को खंभे से बांधकर पीटा

बुधवार को आरोपी महिला और उसके परिजनों ने पीड़िता को उसके घर से जबरन बाहर निकाला. फिर गांव में एक खंभे से बांध दिया और उसके साथ मारपीट की. महिला मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन लोगों की भीड़ तमाशबीन बनी रही.

पुलिस ने कई महिलाओं को हिरासत में लिया

सूचना मिलते ही पलकोडेरु के सब-इंस्पेक्टर रवि वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने महिला को छुड़ाया और उसे भिमावरम के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. एसआई रवि वर्मा ने बताया कि इस मामले में शामिल कई महिलाओं को हिरासत में लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement