आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के पलकोडेरु मंडल के मोगल्लू गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला को अवैध संबंध के आरोप में खंभे से बांधकर सरेआम पीटा गया.
पुलिस के अनुसार, पीड़िता एक समुद्री खाद्य कंपनी में काम करती है और अविवाहित है. वह उसी कंपनी में काम करने वाले डोंगा सुब्बाराव नाम के एक शख्स के साथ काम करती थी. सुब्बाराव की पत्नी और परिजनों को शक था कि दोनों के बीच संबंध हैं. इसी शक के आधार पर महिला पर हमला किया गया.
महिला को खंभे से बांधकर पीटा
बुधवार को आरोपी महिला और उसके परिजनों ने पीड़िता को उसके घर से जबरन बाहर निकाला. फिर गांव में एक खंभे से बांध दिया और उसके साथ मारपीट की. महिला मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन लोगों की भीड़ तमाशबीन बनी रही.
पुलिस ने कई महिलाओं को हिरासत में लिया
सूचना मिलते ही पलकोडेरु के सब-इंस्पेक्टर रवि वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने महिला को छुड़ाया और उसे भिमावरम के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. एसआई रवि वर्मा ने बताया कि इस मामले में शामिल कई महिलाओं को हिरासत में लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
अपूर्वा जयचंद्रन