अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पृथ्वी जैसे 7 नए ग्रह ढूंढने का दावा किया है, इन ग्रह में से 3 पर जीवन की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. नासा ने ट्वी़ट कर इस बारे में जानकारी दी है. इससे पहले कई बार यूएफओ (Unidentified flying object) मिलने के दावे किये जा चुके हैं. कुछ समय पहले सार्वजनिक की गई अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए की रिपोर्ट में दावा किया था कि अप्रैल 1968 में लद्दाख, सिक्किम, भूटान और नेपाल में उन दिनों 6 बार यूएफओ दिखाई दे चुके हैं.
क्या था सीआईए का दावा
रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ लद्दाख, नॉर्थ-ईस्ट नेपाल, नॉर्थ सिक्किम और वेस्टर्न भूटान के ऊपर 6 बार चमकदार ऑब्जेक्ट्स देखे गए थे, इनमें कुछ ऑब्जेक्ट दिखाई दिया है, जिसमें लाइट जलती और बुझती थी. इसका बेस 6 फीट और हाइट 4 फीट थी.
बॉर्डर पर उड़न-तश्तरी
हाल ही में राजस्थान के बॉर्डर पर देर रात उड़न-तश्तरी जैसी कोई चीज़ दिखने का दावा किया गया था. यह तश्तरी राजस्थान के जैसलमेर में स्थित पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर इलाके के आस-पास दिखाई दी थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक वह चीज़ करीब दो घंटे तक हवा में उड़ती रही, जिसमें से लगातार तेज रोशनी आ रही थी.
लखनऊ में भी दिख चुका यूएफओ
2014 में लखनऊ में उड़न-तश्तरी देखे जाने की अजीब घटना सामने आई थी. खगोलशास्त्री पहली नजर में इसे यूएफओ मान रहे थे. हालांकि सरकारी तौर पर ऐसी कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई थी, लेकिन इन दिनों पृथ्वी के अलावा दूसरे ग्रहों पर भी जीवन की संभावनाओं पर चर्चाएं हो रही हैं. ऐसे में यूएफओ का देखा जाना लखनऊ में चर्चा का विषय बना हुआ था.
भोपाल में दिखी थी चमकीली वस्तु
पिछले वर्ष भोपाल में 23 मार्च को एक छोटी बच्ची को आसमान में कोई चमकीली वस्तु दिखाई दी थी. जिसके बाद यह अनुमान लगाये गए थे कि वह चमकीली उड़ने वाली वस्तु यूएफओ ही है.
संदीप कुमार सिंह