एक साथ पढ़िए रविवार सुबह की बड़ी खबरें

लंदन के ओवल में आज भारत पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच होगा. भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे से मैच शुरू होगा. विराट ने कहा कि दोनों चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच 18 जून को होने वाले फाइनल में फैंस को रोमांचक संघर्ष देखने को मिलेगा. एक साथ पढ़िए पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

लंदन के ओवल में आज भारत पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच होगा. भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे से मैच शुरू होगा. विराट ने कहा कि दोनों चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच 18 जून को होने वाले फाइनल में फैंस को रोमांचक संघर्ष देखने को मिलेगा. एक साथ पढ़िए पांच बड़ी खबरें.

1: PAK से क्रिकेट का 'महाजंग' आज, टूर्नामेंट जीतकर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ेगा भारत

भारत और पाकिस्तान के बीच आज 3 दोपहर बजे लंदन के ओवल मैदान पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का सुपर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. एक ओर जहां टीम इंडिया अपना खिताब बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है और वो खिताब पर अपना कब्जा भारत को हराकर करना चाहेगा.

Advertisement

2: PAK के खिलाफ 'महाजंग' आज, कोहली बोले- जीत के लिए हमारी सेना तैयार

हम हर मैच जीतने के लिए खेलते हैं. हर मैच नया मैच होता है. किसी टीम के पास जीतने की गारंटी नहीं होती. हम पिछले रिकॉर्ड पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. आप किसी भी मैच में यह सोचकर नहीं उतर सकते हैं कि आप विरोधी टीम से कितनी बार जीत चुके हैं. भारत के कप्तान विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की पूर्व संध्या पर ये बातें कहीं.

3: फाइनल मैच से पहले PAK कप्तान सरफराज के बेटे संग धोनी का फोटो वायरल

चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला होना है. मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की एक फोटो वायरल हुई है जिसमें उन्हें पाक टीम के कप्तान सरफराज अहमद के बेटे अबदुल्ला को गोद में लिए दिख रहे हैं. आपको बता दें कि सरफराज के बेटे अबदुल्ला अभी सिर्फ 4 महीने के ही हैं.

Advertisement

4: U-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हरा चुका है ये PAK कप्तान

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद और इमाद वसीम से जुड़ा एक ऐसा आंकड़ा है जो आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले से पूर्व पाकिस्तानी प्रशंसकों को रोमांचित कर सकता है. आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड काफी खराब है. टीम इंडिया ने 15 में से 13 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

5: अंतिम विदाई के वक्त याद आया शहीद का FB पोस्ट, एक-एक बातें जानकर लोग हुए भावुक

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में अचाबल में संदिग्ध लश्कर आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में शहीद हुए 6 पुलिसकर्मियों में शामिल फिरोज अहमद डार (32) को शुक्रवार रात पुलवामा जिले के डोगरीपुरा गांव स्थित उनके परिवार के पैतृक कब्रिस्तान में दफना दिया गया. इस दौरान उनके गांव और उनके विभाग के कई लोगों ने उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी. हमले में शामिल आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों के हथियार ले जाने से पहले उनके चेहरे विकृत करने का प्रयास किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement