लोकसभा में पास होने के बाद अब तीन तलाक बिल राज्यसभा में पेश होगा. केंद्र सरकार के सामने इस बिल को राज्यसभा में पास कराना बड़ी चुनौती है. दूसरी तरफ उत्तर भारत में सर्दी का सितम लगातार जारी है, सोमवार के बाद मंगलवार की सुबह भी काफी सर्द रही. जिसका सीधा असर यातायात पर भी पड़ता रहा. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें...
BJP की अग्निपरीक्षा, कांग्रेस ने बदला स्टैंड तो राज्यसभा में अटक सकता है 3 तलाक बिल
तीन तलाक को जुर्म घोषित कर इसके लिए सजा मुकर्रर करने संबंधी विधेयक पर लोकसभा में मोदी सरकार को कांग्रेस के हाथ का साथ मिला. इसका नतीजा रहा कि तीन तलाक विरोधी बिल ‘द मुस्लिम वीमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स इन मैरिज एक्ट' गुरुवार को लोकसभा में बिना संशोधन के पास हो गया. लेकिन लोकसभा की तरह राज्यसभा में भी कांग्रेस के हाथ का साथ मोदी सरकार के साथ हो, ये जरूरी नहीं. अगर कांग्रेस ने राज्यसभा में अपना स्टैंड बदला तो फिर तीन तलाक के खिलाफ कड़े कानून का सपना साकार नहीं हो सकेगा.
जारी है सर्दी का सितम, कोहरे के चलते दिल्ली में 64 ट्रेनें लेट, 30 उड़ानों पर भी असर
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में नए साल के आगाज के साथ ही सर्दी का सितम भी बढ़ गया है. राजधानी दिल्ली मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहने का अनुमान है. कोहरे की वजह से राजधानी दिल्ली आने-जाने वाली 64 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और 21 ट्रेनों के रद्द करना पड़ा है.
आज देश भर में हड़ताल पर डॉक्टर, बंद रहेंगे प्राइवेट अस्पताल
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) विधेयक 2017 को 'जन विरोधी और मरीज विरोधी' करार देते हुए मंगलवार को देशभर के निजी अस्पतालों को 12 घंटे बंद रखने का आह्वान किया है. आईएमए के 2.77 लाख सदस्य हैं, जिसमें देशभर में फैले कॉरपोरेट अस्पताल, पॉली क्लीनिक एवं नर्सिग होम शमिल हैं.
बीजेपी MP नेपाल सिंह बोले- आर्मी में तो रोज जवान मरेंगे
उत्तर प्रदेश के रामपुर से बीजेपी सांसद नेपाल सिंह की ओर से जवानों की शहादत पर दिए बयान से विवाद खड़ा हो गया है. नेपाल ने कहा कि सेना में जवान तो रोज मरेंगे. सांसद जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में जान गंवाने वाले जवानों पर बयान दे रहे थे.
राज्यसभा में बिल से पहले मेरठ में दहेज के लिए दिया 3 तलाक
लोकसभा में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक-2017 पास होने के बाद अब सरकार राज्यसभा में बिल पेश करने की तैयारी कर रही है. तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मेरठ से कथित तौर पर तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है.
मोहित ग्रोवर