मुलायम बोले- जितनी बेइज्जती अखिलेश ने की, उतनी किसी ने नहीं की

मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव के बीच मतभेद शनिवार को एक बार फिर खुलकर सामने आ गए, जब मुलायम ने खुद को और अपने भाई शिवपाल यादव को अपमानित करने का आरोप अखिलेश पर लगाया.

Advertisement
मुलायम सिंह यादव मुलायम सिंह यादव

विजय रावत / IANS

  • ,
  • 01 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव के बीच मतभेद शनिवार को एक बार फिर खुलकर सामने आ गए, जब मुलायम ने खुद को और अपने भाई शिवपाल यादव को अपमानित करने का आरोप अखिलेश पर लगाया. सपा संस्थापक ने कहा कि उन्हें जितना अखिलेश ने अपमानित किया, उतना किसी ने भी नहीं किया.

मुलायम ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कन्नौज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए बयान का हवाला देते हुए कहा, "यह सही है कि जो बाप का नहीं हुआ, वह किसी का भी नहीं हो सकता है."

Advertisement

गौरतलब है कि मोदी ने कन्नौज में अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'जिसने अपने पिता का अपमान किया हो, वह राज्य के लोगों के साथ कैसे वफादार हो सकता है?'

मैनपुरी में एक होटल का उद्घाटन करने पहुंचे मुलायम ने दावा किया कि मोदी के बयान ने मतदाताओं को प्रभावित किया, जिसका खामियाजा सपा को उठाना पड़ा.

उन्होंने कहा, "2012 में लोगों ने मुझे मुख्यमंत्री बनाने के लिए सपा को वोट दिया था, लेकिन मैंने अखिलेश को मुख्यमंत्री बना दिया, पर उसने मेरा अपमान किया.

मुलायम ने कहा, "मेरा आज तक जिंदगी में कभी किसी ने इतना अपमान नहीं किया."

उन्होंने कहा, "लेकिन मैंने किसी से कुछ नहीं कहा, क्योंकि मेरा बेटा ही मेरे खिलाफ था."

उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी त्रासदी है कि अखिलेश ने उस कांग्रेस पार्टी से हाथ मिला लिया. जिसने उन पर एक बार नहीं, बल्कि तीन बार 'जानलेवा हमले' कराए थे.

Advertisement

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने एक जनवरी को मुलायम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा कर खुद कमान संभाल ली थी.

अखिलेश ने राज्यसभा सांसद अमर सिंह को भी पार्टी से निकाल दिया था, और अपने चाचा शिवपाल यादव को पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष पद से हटा दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement