Advertisement

Tanhaji: लोगों को पसंद आ रही अजय की फिल्म, छाए सैफ अली खान

aajtak.in | 10 जनवरी 2020, 3:21 PM IST

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर पर्दे पर रिलीज हो गई है. फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल मुख्य भूमिकाओं में हैं. तानाजी: द अनसंग वॉरियर छत्रपति शिवाजी महाराज के गहरे दोस्त तानाजी मालुसरे की कहानी है. तानाजी को छत्रपति शिवाजी महाराज का दाहिना हाथ माना जाता था. फिल्म में सैफ अली खान विलेन के रोल में हैं. वहीं काजोल तानाजी की पत्नी के किरदार में हैं.

 

 

3:18 PM (5 वर्ष पहले)

क्या है फिल्म में काजोल का रोल?

Posted by :- Monika Gupta
फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में काजोल सावित्री बाई के किरदार में हैं. उन्होंने अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाया है.
2:35 PM (5 वर्ष पहले)

विलेन के रोल में जम रहे सैफ अली खान

Posted by :- Monika Gupta
फिल्म में सैफ अली खान एक विलेन के किरदार में हैं. फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम उदयभान राठौड़ है. फिल्म में सैफ अली खान के कैरेक्टर को काफी पसंद किया जा रहा है.
1:37 PM (5 वर्ष पहले)

तानाजी ट्रेलर की हुई थी बाहुबली से तुलना

Posted by :- Monika Gupta
तानाजी के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद इसकी तुलना प्रभास की फिल्म बाहुबली से की गई थी. बाहुबली से कंप्येर किए जाने पर अजय ने कहा था, 'हमारी फिल्म अलग है और इसकी कहानी भी अलग है. आजकल कई बढ़िया फिल्में आ रही हैं और हम भी अपने काम को बेहतर करने में लगे हुए हैं.'
12:28 PM (5 वर्ष पहले)

रंगोली ने फिल्म तानाजी के लिए अजय को कहा धन्यवाद

Posted by :- Monika Gupta
रंगोली ने ट्वीट कर लिखा- मणिकर्णिका, तानाजी, पृथ्वीराज चौहान... भारत के युवा की नसों में जमे हुए खून में थोड़ी तो गर्मी आएगी. थैंक्यू अजय सर इस फिल्म के लिए. अब हमारी बारी है इसे बड़ी सक्सेस बनाने की.
Advertisement
11:47 AM (5 वर्ष पहले)

11 साल बाद पर्दे पर साथ आए काजोल-अजय

Posted by :- Monika Gupta
तानाजी: द अनसंग वॉरियर में अजय देवगन और काजलो अपनी हिट जोड़ी को 11 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर फिर से ताजा कर रहे हैं. इससे पहले दोनों यू मी एंड हम में नजर आए थे.
11:08 AM (5 वर्ष पहले)

अजय देवगन की 100वीं फिल्म है तानाजी

Posted by :- Monika Gupta
तानाजी मालुसरे की जिंदगी पर बेस्ड ये फिल्म अजय देवगन के करियर की 100वीं फिल्म है. इस फिल्म को लेकर अजय काफी एक्साइटेड हैं.
10:58 AM (5 वर्ष पहले)

क्यों हुआ फिल्म तानाजी को लेकर विवाद?

Posted by :- Monika Gupta
तानाजी को लेकर मामला मामला दिल्ला हाईकोर्ट तक पहुंचा. अखिल भारतीय क्षत्रिय कोली राजपूत संघ ने फिल्म के खिलाफ याचिका दायर कर आरोप लगाया कि निर्देशक ने तानाजी मालुसरे के असली वंश को पेश नहीं किया.
10:40 AM (5 वर्ष पहले)

ऐसा था पीरियड ड्रामा तानाजी का ट्रेलर

Posted by :- Monika Gupta
अजय देवगन फिल्म में तानाजी मालुसरे और सैफ अली खान फिल्म में उदय भान के किरदार में हैं. ट्रेलर में सैफ काफी डॉमिनेटिंग किरदार में नजर आए. ट्रेलर में सैफ अली खान अजय देवगन पर हावी होते नजर आए. अजय और सैफ को लेकर तुलना की जानी शुरू हो गई थी.
10:28 AM (5 वर्ष पहले)

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को बताया सुपर

Posted by :- Monika Gupta
तरण आदर्श ने अजय देवगन और सैफ अली खान की फिल्म को सुपर बताया है. उन्होंने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं. ट्वीट कर उन्होंने लिखा- ड्रामा, एक्शन, इमोशंस, वीएफएक्स, संघर्ष... तानाजी का एक्सपीरियंस दिलचस्प रहा. रोंगटे खड़े कर देने वाला क्लाइमैक्स. शानदार डायरेक्शन. अजय, काजोल, सैफ सुपर. 2020 की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म के लिए तैयार हो जाएं.


Advertisement
10:15 AM (5 वर्ष पहले)

सोशल मीडिया पर मिल रहा ऐसा रिस्पॉन्स

Posted by :- Monika Gupta
फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इसे मास्टरपीस बता रहे हैं. फिल्म में अजय और सैफ की एक्टिंग की भी तारीफ की जा रही है.
10:13 AM (5 वर्ष पहले)
10:11 AM (5 वर्ष पहले)

पहले दिन कितना कमाएगी फिल्म?

Posted by :- Monika Gupta
मराठा वॉरियर तानाजी मालुसरे की बहादुरी को बयां करती फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल अहम रोल में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि तानाजी को छपाक से ज्यादा 3500 स्क्रीन्स मिली हैं. खबरें हैं कि फिल्म पहले दिन 10 करोड़ के साथ खाता खोल सकती है. बाकी वर्ड ऑफ माउथ तानाजी की कमाई की दिशा तय करेंगे.
10:10 AM (5 वर्ष पहले)

क्या है फिल्म की कहानी?

Posted by :- Monika Gupta
ये कहानी 4 फरवरी 1670 में हुए सिन्हागढ़ (तब कोणढाना के नाम से जाना जाता था) के युद्ध के बारे में है. इस युद्ध में तानाजी और मराठा योद्धाओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए औरंगजेब और उसके खास आदमी उदयभान राठौड़ के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. औरंगजेब पूरे हिंदुस्तान पर कब्जा करना चाहता है और शिवाजी के खास तानाजी उसे रोकने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी.