CWC की बैठक आज, 2G केस में ट्रायल कोर्ट के फैसले पर बोलेंगे राहुल!

माना जा रहा है कि इस बैठक में टू-जी केस में ट्रायल कोर्ट के फैसले और डॉक्टर मनमोहन सिंह को लेकर की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी के संबंध में प्रस्ताव पारित हो सकता है.

Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल)

नंदलाल शर्मा / सुप्रिया भारद्वाज

  • नई दिल्ली ,
  • 22 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

गुजरात चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस वर्किंग कमिटी की पहली बैठक होने जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार बतौर पार्टी अध्यक्ष इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक शाम को दिल्ली में होने जा रही है.

माना जा रहा है कि इस बैठक में टू-जी केस में ट्रायल कोर्ट के फैसले और डॉक्टर मनमोहन सिंह को लेकर की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी के संबंध में प्रस्ताव पारित हो सकता है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक टू-जी केस में ट्रायल कोर्ट के फैसले और डॉ. मनमोहन सिंह पर की गई टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी बैठक में अपने विचार साझा कर सकते हैं.  

इसके साथ ही बैठक में संगठन में बदलाव को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है. कांग्रेस हेडक्वार्टर में शाम 4.30 बजे बैठक होनी है.

16 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार शीर्ष नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement