पहले स्वच्छ भारत, फिर जल शक्ति मिशन और अब सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत सरकार इस वक्त देश में कई मुहिम चला रही है. बुधवार को मथुरा में एक कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री ने देश से एक बार फिर ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक’ का उपयोग कम करने की अपील की. साथ ही उन्होंने कुछ सुझाव भी दिए.
प्रधानमंत्री ने कहा कि दफ्तरों में प्लास्टिक बोतल की जगह घड़ा रखा जाए, कोई सामान लेने बाजार जाए तो झोला साथ लेकर जाए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने क्या अपील की, यहां पढ़ें:
- घरों में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करें.
- 2 अक्टूबर तक घर, ऑफिस और आसपास के क्षेत्रों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त करें.
- बाजार सामान लेने जाएं तो साथ में अपना झोला/थैला/बैग लेकर जाएं. जो कपड़े से बना हो.
- जिस प्लास्टिक को इस्तेमाल कर हम फेंक देते हैं, उससे गंदगी फैलती है और जानवरों को काफी नुकसान होता है.
- पीएम ने इस दौरान सेल्फ हेल्प ग्रुप, युवाओं, महिला मंडल, क्लबों से अपील की और लोगों में जागरुकता फैलाने को कहा.
- प्लास्टिक के कचरे को रिसायकल किया जाएगा, जो कचरा रिसायकल नहीं हो पाएगा उसे सड़क बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा.
- दुकानदार भी प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग कम से कम करें.
- सरकारी दफ्तरों/कार्यक्रम में प्लास्टिक की बोतलों के बजाय मिट्टी के बर्तन/मेटल के बर्तनों का इस्तेमाल हो.
गौरतलब है कि इस साल 15 अगस्त पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने की अपील की थी. देश में अभी भी कई प्राइवेट कंपनियों, सरकारी दफ्तरों ने प्लास्टिक की बोतलों के इस्तेमाल पर रोक लगाई है हालांकि इसपर कोई सरकारी आदेश जारी नहीं हुआ है.
aajtak.in