Pahalgam attack: 'गोलियां चल रही थीं, जो पीछे रह गए वो मारे गए...', पहलगाम आतंकी हमले के चश्मदीदों ने बयां किया खौफनाक मंजर

जम्मू‑कश्मीर की पहलगाम स्थित बैसरन वैली में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर आतंकियों ने फायरिंग की. चश्मदीदों ने बताया कि आतंकियों ने पहले नाम पूछे और हिंदू पहचान मिलते ही गोलियां चलां दी. 20 फीट दूर से आई गोलियों और केवल चार फुट चौड़े एक्ज़िट ने भगदड़ मचा दी.

Advertisement
चश्मदीदों ने सुनाया खौफनाक मंजर चश्मदीदों ने सुनाया खौफनाक मंजर

aajtak.in

  • पहलगाम,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

पहलगाम की बैसरन वैली में सोमवार शाम अचानक दहशत में बदल गई. जब घोड़े पर सवार पर्यटकों पर अज्ञात आतंकियों की गोलियां बरसाईं. इस घटना में 26 लोगों की मौत हो गई 20 से ज्याद घायल हो गए. महाराष्ट्र के नागपुर के पर्यटक तिलक रूप चंदानी ने बताया कि उन्होंने घोड़ा बुक किया था, गाइड ने सात टूरिस्ट स्पॉट घुमाए. 

मिनी स्विट्ज़रलैंड से निकलते ही 20 फीट दूर से फायरिंग शुरू हो गई पर उन्होंने किसी को गोली चलाते नहीं देखा. लोग एक‑दूसरे के ऊपर गिरते‑कुचलते चार फुट के इकलौते दरवाजे से जंगल की तरफ भागे.

Advertisement

आतंकवादियों ने नाम पूछकर किया हमला 

तिलक रूप चंदानी की पत्नी जान बचाने के लिए पहाड़ी से कूदीं और दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया. उन्होंने बताया कि गोलियों की आवाज काफी देर तक सुनाई देती रही, पर पीछे मुड़ने की हिम्मत किसी में नहीं थी. तिलक रूप चंदानी की पत्नी ने बताया कि भीड़ में किसी को अपने ढूंढने का समय नहीं था. चार‑पांच हजार लोग सिर्फ आगे बढ़ते रहे और भगवान का नाम लेते रहे. दो मिनट भी रुकते तो शायद हम यहां तक नहीं पहुंच पाते. 

चश्मदीदों ने बयान किया खौफनाक मंजर 

इसके अलावा चश्मदीदों का दावा है कि हमलावरों ने पहले नाम पूछा और हिंदू नाम सुनते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पुलिस ने इसे धर्म‑आधारित लक्षित हमला माना है और इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. स्थानीय प्रशासन ने बैसरन वैली और आस‑पास के ट्रेक पर पर्यटकों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी है. घायलों का इलाज श्रीनगर के अस्पतालों में चल रहा है. घटना ने घाटी में पर्यटन‑सीजन के बीच सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement