ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रविवार रात एक शादी समारोह उस समय हंगामे में बदल गया जब एक युवती समारोह में पहुंची और दूल्हे पर गंभीर आरोप लगाए. यह घटना धौली थाना क्षेत्र के एक विवाह मंडप की है, जहां शादी की खुशियां अचानक थम गईं.
युवती ने आरोप लगाया कि दूल्हा उसका पूर्व प्रेमी है और उसने शादी का वादा कर सालों तक भावनात्मक और शारीरिक शोषण किया. युवती ने यह भी कहा कि दोनों ने निजी रूप से विवाह शादी की शपथ भी ली थी.
युवती ने प्रेमी की शादी में पहुंचकर किया हंगामा
स्थानीय पुलिस के साथ विवाह स्थल पर पहुंची युवती ने सबके सामने दूल्हे से जवाब मांगा. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा. दूल्हे को स्टेज से नीचे उतार कर हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ के लिए ले जाया गया.
सूत्रों के अनुसार युवती ने पहले भी दूल्हे से संपर्क करने की कई कोशिशें की थीं, लेकिन जवाब नहीं मिला. आखिरकार वह पुलिस की मदद लेकर समारोह में पहुंची.
पुलिस ने जांच शुरू की
महिला थाना और लिंगराज थाना में शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस अब कॉल रिकॉर्ड, मैसेज और गवाहों के बयान के आधार पर जांच कर रही है. यदि आरोप सही पाए गए, तो दूल्हे के खिलाफ गंभीर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
अजय कुमार नाथ