कांची कामकोटि पीठ के प्रमुख शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती को आज समाधि दी जाएगी. उनके अंतिम संस्कार में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी समेत दक्षिण की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे, हालांकि उनकी ओर से केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा शामिल होंगे.
1. जयेंद्र सरस्वती को आज दी जाएगी समाधि, 1 लाख से अधिक लोग कर चुके हैं अंतिम दर्शन
जयेंद्र सरस्वती का देहांत बुधवार सुबह हुआ था, वह 82 वर्ष के थे. जयेंद्र सरस्वती को सांस लेने में आ रही दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था, इलाज के दौरान उनका देहांत हुआ. बुधवार को निधन के बाद करीब 1 लाख से अधिक लोग उनके अंतिम दर्शन कर चुके हैं.
2. सीबीआई रिमांड पर भेजे गए कार्ति, आज फिर कोर्ट में होगी पेशी
सीबीआई ने पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से 15 दिन की रिमांड पर भेजने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने कार्ति को एक दिन की रिमांड पर भेज दिया है. कार्ति को गुरुवार को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं बेटे की गिरफ्तारी के बाद पिता पी. चिदंबरम विदेश दौरा स्थगित कर स्वदेश लौट रहे हैं.
3. मांझी ने NDA छोड़ा तो अशोक चौधरी ने कांग्रेस, बिहार में नहले पर दहला की सियासत
बिहार में कांग्रेस के चार एमएलसी को पार्टी ने निकाला या पहले विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दिया, इस मुद्दे पर विवाद हो सकता है. हालांकि, महागठबंधन सरकार टूटने के बाद कांग्रेस में टूट की जो खबरें आ रही थीं, वो सही साबित हुई. चारों एमएलसी अशोक चौधरी, दिलीप चौधरी, तनवीर अख्तर और रामचन्द्र भारती ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और दलित नेता अशोक चौधरी ने साफ कहा कि वो अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करेंगे.
4. 100 करोड़ से अधिक की देनदारी तो संपत्तियां होंगी कुर्क, सरकार ला सकती है कानून
पंजाब नेशनल बैंक में हजारों करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने वाले हीरा व्यापारियों नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के मामले से सबक लेकर केंद्र सरकार नया कानून लाने जा रही है. इसके तहत विदेश में बैठे जिन देनदारों पर बैंकों का 100 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा बकाया है, उनकी संपत्तियां कुर्क की जाएंगी.
5. सीएम,19 मंत्री और 40 MLA ने लगाई ताकत, फिर भी इसलिए हारी BJP
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले सत्ता का सेमीफाइनल कहे जाने वाले कोलारस और मुंगावली विधानसभा सीटों पर पूरी ताकत झोंकने के बावजूद बीजेपी कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में हार गई. मुंगावली से कांग्रेस के प्रत्याशी बृजेश सिंह यादव को 70 हजार 808 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी बाई साहेब से उनके जीत का अंतर महज 2123 वोट रहा. वहीं, कोलारस विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया. यहां कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह को 82 हजार 518 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र जैन से उनके जीत का अंतर 8,086 वोट रहा. हालांकि, भाजपा को कांग्रेस के गढ़ में वोटों की जबरदस्त बढ़त मिली है.
अजीत तिवारी