News Wrap: ब्रिटिश संसद में गिरा ब्रेग्जिट डील पर बिल, पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें

ब्रिटिश संसद ने ब्रेग्जिट डील को भारी बहुमत से खारिज कर दिया है. ब्रेक्जिट डील के तहत यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने की योजना है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे के इस बिल को 432 सांसदों ने सिरे से खारिज कर दिया.

Advertisement
ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे (रॉयटर्स) ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे (रॉयटर्स)

अजीत तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

ब्रिटिश संसद ने ब्रेग्जिट डील को भारी बहुमत से खारिज कर दिया है. ब्रेक्जिट डील के तहत यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने की योजना है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे के इस बिल को 432 सांसदों ने सिरे से खारिज कर दिया. हालांकि 202 सांसदों ने बिल का समर्थनभी किया है. लेबर पार्टी के प्रमुख और संसद में नेता प्रतिपक्ष जेरेमी कॉर्बिन ने बुधवार को मे सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आगे बढ़ा दिया है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस बिल की वोटिंग में प्रधानमंत्री मे के कई सांसद भी विरोध में उतर आए. मे की कजर्वेटिव पार्टी के 118 सांसदों ने विरोधी खेमे के साथ मिलकर इस बिल के खिलाफ वोटिंग की.

Advertisement

1. ब्रिटिश संसद में गिरा ब्रेग्जिट डील पर बिल, आज अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगी थेरेसा मे

प्रधानमंत्री मे ने संसद में अपील की है कि ब्रिटेन की भलाई के लिए इस बिल को समर्थन दिया जाए, लेकिन उनकी अपील काम नहीं आई और सांसदों ने बहुमत से इसे खारिज कर दिया. इस बिल के गिरते ही ब्रिटेन में चिंता की लकीरें खींच गई हैं क्योंकि यूरोपियन संघ से ब्रिटेन से हटने की अंतिम तारीख 29 मार्च है और जनवरी में यह बिल खारिज हो गया है. हालांकि, बिल की मियाद 30 जून तक बढ़ाई जा सकती है लेकिन इसे ज्यादा महीनों तक नहीं टाल सकते क्योंकि इस पर दुबारा जनमत संग्रह कराना मुश्किल है.

2. इसी साल लागू होगा सभी हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में सामान्य वर्ग का कोटा, बढ़ेंगी 25 फीसदी सीटें

Advertisement

अगले सत्र यानी जुलाई 2019 से देश के सभी सरकारी, गैर सरकारी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में सामान्य वर्ग के 10 फीसदी का आरक्षण लागू किया जाएगा. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसके लिए देश भर के हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटी में करीब 25 फीसदी सीटें बढ़ाई जाएंगी.

3. हिंदी के साहित्यकार नामवर सिंह को ब्रेन हेमरेज, एम्स में भर्ती

हिंदी साहित्य के ख्यात आलोचक  नामवर सिंह को ब्रेन हेमरेज के बाद उन्हें दिल्‍ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वे अपने रूम में गिर गए थे, जिसके बाद तुरंत उन्हें अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया. नामवर सिंह को ब्रेन हैमरेज होने के बाद गंभीर हालत में हॉस्प‍िटल ले भर्ती कराया गया. हालांकि हालिया जानकारी के अनुसार, उनकी हालत में काफी सुधार है. वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अब नामवर सिंह बातचीत कर पा रहे हैं.

4. IND vs AUS: विराट-धोनी को अपनी टीम में रखना चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर!

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से की है. उन्होंने विराट की बल्लेबाजी में संतुलन को अविश्वसनीय बताया है. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में 104 रनों की शतकीय पारी खेली. यह उनका वनडे में 39वां शतक है. उनकी शतकीय पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे जीत कर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है.

Advertisement

5. कर्नाटक सरकार से 2 MLAs का समर्थन वापस, BJP का दावा- गिर जाएगी गठबंधन सरकार

कर्नाटक के राजनीतिक गलियारे में सियासी उठापटक जारी है. मंगलवार देर रात दो विधायकों ने कर्नाटक सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. इस बीच भाजपा का कहना है कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन की सरकार दो दिन में गिर जाएगी. बता दें कि दो विधायकों एच नागेश (निर्दलीय) और आर शंकर (केपीजेपी) ने कर्नाटक के राज्यपाल वाजूभाई वाला को पत्र लिखकर अपना समर्थन वापस लेने की बात कही. इन विधायकों द्वारा राज्यपाल को भेजी गई चिट्ठी ने गहमा-गहमी बढ़ा दी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement